सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Rajasthan ›   Dausa News ›   father dies in road accident while dropping son at railway station son referred to jaipur

Dausa News: स्टेशन की राह बनी मौत की राह, पिता की गई जान, बेटा जयपुर रेफर

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, दौसा Published by: दौसा ब्यूरो Updated Thu, 29 Jan 2026 10:58 PM IST
विज्ञापन
सार

दौसा जिले के मंडावर थाना क्षेत्र के टहलडी चौराहे पर वैन और बाइक की भीषण टक्कर में 68 वर्षीय नानक राम की मौत हो गई, जबकि उनका बेटा हबलेश गंभीर रूप से घायल हो गया।

father dies in road accident while dropping son at railway station son referred to jaipur
दौसा सड़क हादसे में मृतक पिता - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

Trending Videos

दौसा जिले के मंडावर थाना क्षेत्र के टहलडी चौराहे पर बुधवार सुबह वैन और बाइक की जोरदार भिड़ंत में एक पिता की मौत हो गई, जबकि उनका बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल बेटे का जयपुर में उपचार जारी है। हादसा इतना भीषण था कि बाइक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई, वहीं वैन पलट गई। घटना के बाद वैन चालक मौके से फरार हो गया। सूचना मिलने पर मंडावर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से घायलों को तत्काल राजकीय अस्पताल पहुंचाया गया। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त बाइक और वैन को जब्त कर रसीदपुर पुलिस चौकी पर खड़ा करवाया है।

विज्ञापन
विज्ञापन

 

यह भी पढ़ें-  Rajasthan Assembly: मनरेगा पर आर-पार की लड़ाई, गैंती-फावड़े लेकर विधानसभा पहुंचे कांग्रेसी MLA; क्या होगा असर?

 

पुलिस के अनुसार उकरूंद निवासी नानक राम पुत्र जिम्बू (68) अपने बेटे हबलेश पुत्र नानक राम को मंडावर-महुवा रेलवे स्टेशन छोड़ने के लिए सुबह करीब 7:30 बजे बाइक से निकले थे। हबलेश जयपुर में बिजली निगम में कार्यरत है और उसे आगरा-अजमेर इंटरसिटी एक्सप्रेस में सवार होना था। इसी दौरान टहलडी चौराहे पर जटवाड़ा की ओर से आ रही एक वैन ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में नानक राम और उनका बेटा हबलेश दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही नानक राम ने दम तोड़ दिया, जबकि हबलेश को प्राथमिक उपचार के बाद जयपुर रेफर कर दिया गया।

फरार चालक की तलाश जारी
पुलिस ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त वैन से खाली ड्रम बरामद हुए हैं। वैन जटवाड़ा से गढ़ हिम्मत सिंह की ओर जा रही थी। चालक के फरार होने के कारण पुलिस वैन मालिक की तलाश में जुटी है। साथ ही वैन में किसी अवैध कारोबार की आशंका भी जताई जा रही है। पुलिस का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed