Dausa News: स्टेशन की राह बनी मौत की राह, पिता की गई जान, बेटा जयपुर रेफर
दौसा जिले के मंडावर थाना क्षेत्र के टहलडी चौराहे पर वैन और बाइक की भीषण टक्कर में 68 वर्षीय नानक राम की मौत हो गई, जबकि उनका बेटा हबलेश गंभीर रूप से घायल हो गया।
विस्तार
दौसा जिले के मंडावर थाना क्षेत्र के टहलडी चौराहे पर बुधवार सुबह वैन और बाइक की जोरदार भिड़ंत में एक पिता की मौत हो गई, जबकि उनका बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल बेटे का जयपुर में उपचार जारी है। हादसा इतना भीषण था कि बाइक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई, वहीं वैन पलट गई। घटना के बाद वैन चालक मौके से फरार हो गया। सूचना मिलने पर मंडावर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से घायलों को तत्काल राजकीय अस्पताल पहुंचाया गया। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त बाइक और वैन को जब्त कर रसीदपुर पुलिस चौकी पर खड़ा करवाया है।
पुलिस के अनुसार उकरूंद निवासी नानक राम पुत्र जिम्बू (68) अपने बेटे हबलेश पुत्र नानक राम को मंडावर-महुवा रेलवे स्टेशन छोड़ने के लिए सुबह करीब 7:30 बजे बाइक से निकले थे। हबलेश जयपुर में बिजली निगम में कार्यरत है और उसे आगरा-अजमेर इंटरसिटी एक्सप्रेस में सवार होना था। इसी दौरान टहलडी चौराहे पर जटवाड़ा की ओर से आ रही एक वैन ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में नानक राम और उनका बेटा हबलेश दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही नानक राम ने दम तोड़ दिया, जबकि हबलेश को प्राथमिक उपचार के बाद जयपुर रेफर कर दिया गया।
फरार चालक की तलाश जारी
पुलिस ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त वैन से खाली ड्रम बरामद हुए हैं। वैन जटवाड़ा से गढ़ हिम्मत सिंह की ओर जा रही थी। चालक के फरार होने के कारण पुलिस वैन मालिक की तलाश में जुटी है। साथ ही वैन में किसी अवैध कारोबार की आशंका भी जताई जा रही है। पुलिस का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी।