सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Rajasthan ›   Dausa News ›   Dausa: Youth brutally murdered after birthday party father alleges he was given alcohol and beaten with sticks

Rajasthan Crime: बर्थडे पार्टी के बाद युवक को सरियों से बेरहमी से पीटा, रीढ़ की हड्डी और हाथ-पैर तोड़े; मौत

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, दौसा Published by: दौसा ब्यूरो Updated Thu, 16 Oct 2025 07:00 PM IST
सार

Dausa Crime: दौसा जिले में बर्थडे पार्टी के बाद 18 वर्षीय युवक की लाठी-सरियों से पीट-पीट कर हत्या कर दी गई। पिता ने आरोप लगाया कि बेटे को शराब पिलाकर मारा गया। पुलिस ने एक युवक को हिरासत में लिया और छह नामजद आरोपियों पर मामला दर्ज किया है।
 

विज्ञापन
Dausa: Youth brutally murdered after birthday party father alleges he was given alcohol and beaten with sticks
बर्थडे पार्टी के बाद दसवीं के छात्र की बेरहमी से पीटकर हत्या - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

दौसा जिले के मंडावरी थाना क्षेत्र में बुधवार रात एक बर्थडे पार्टी के बाद 18 वर्षीय युवक की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई। घटना ने पूरे इलाके को दहला दिया। मृतक के परिजनों ने आरोप लगाया है कि युवक को पार्टी में जबरन शराब पिलाकर लाठी और सरियों से बेरहमी से मारा गया, जिससे उसकी मौत हो गई। घटना के बाद मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई।

Trending Videos

 
दोस्त की बर्थडे पार्टी बनी मौत का कारण
जानकारी के मुताबिक, घटना धोलीपाल ढाणी की है, जहां निवासी मक्खनलाल मीणा (18) बुधवार रात अपने दोस्तों के साथ बर्थडे पार्टी में गया था। पिता भोमाराम मीणा ने बताया कि बेटे को पहले जबरदस्ती शराब पिलाई गई, फिर लाठी और सरियों से बुरी तरह पीटा गया। आरोप है कि आरोपियों ने युवक के दोनों हाथ-पैर और रीढ़ की हड्डी तोड़ दी, जिससे उसकी मौत हो गई।
विज्ञापन
विज्ञापन

 
घायल अवस्था में खेत में फेंक गए आरोपी
पिता ने बताया कि पार्टी के बाद देर रात उन्हें फोन पर सूचना दी गई कि मक्खन के हाथ-पैर तोड़ दिए गए हैं। जब वे मौके पर पहुंचे तो बेटा खाली खेत में गंभीर रूप से घायल अवस्था में पड़ा मिला। तुरंत पुलिस को सूचित किया गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायल युवक को मंडावरी उप जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए मोर्चरी में रखवाया गया।

यह भी पढ़ें- राजस्थान बस अग्निकांड: मृतकों की संख्या बढ़कर 22, परिजनों को मिलेगा 10 लाख मुआवजा, छह मरीज अब भी वेंटिलेटर पर
 
पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में लिया
जानकारी के मुताबिक, मक्खनलाल कक्षा 10वीं में पढ़ाई करता था। बुधवार शाम वह दिलराज और दिलखुश नामक दो दोस्तों के साथ पार्टी में गया था, जो एक अन्य युवक का जन्मदिन मना रहे थे। रात करीब 12 बजे परिजनों को फोन आया कि मक्खन खेत में घायल पड़ा है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने एक युवक को हिरासत में लिया है और छह नामजद व तीन-चार अन्य अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
 
पुलिस ने शुरू की जांच
पुलिस ने मामले में मेडिकल बोर्ड से पोस्टमॉर्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया। अधिकारियों ने बताया कि घटना की गंभीरता को देखते हुए जांच तेज कर दी गई है और शेष आरोपियों की तलाश जारी है।

यह भी पढ़ें- Jaisalmer Bus Fire: हादसे के बाद चेती सरकार; बस सुरक्षा मानकों की जांच तेज, 66 बसें जब्त, हाई-लेवल कमेटी गठित

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed