सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Rajasthan ›   Dausa News ›   Dausa News: Rewarded vicious couple arrested for cheating of Rs 22 crore

Rajasthan News: दौसा की सबसे बड़ी ठगी का खुलासा, 33 हजार लोग बने शिकार, 20 हजार का इनामी दंपती गिरफ्तार

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, दौसा Published by: दौसा ब्यूरो Updated Thu, 18 Sep 2025 07:15 PM IST
सार

आरोपियों ने वर्ष 2010 में रिलायबल एज्युकेशन प्रा.लि. और रिलायबल रियल हाउस प्रा.लि. नाम से चिटफंड कंपनियां बनाकर ठगी की थी। ये दंपती पिछले 15 साल से फर्जी नामों से दिल्ली और हरियाणा में फरार चल रहे थे।

विज्ञापन
Dausa News: Rewarded vicious couple arrested for cheating of Rs 22 crore
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी दंपती। - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

दौसा साइबर सेल और कोतवाली पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए 33 हजार लोगों से निवेश के नाम पर 22 करोड़ की ठगी करने वाले 15 वर्षों से फरार चल रहे 20 हजार रुपये के इनामी शातिर दंपती को गिरफ्तार किया है। एस पी सागर राणा ने जानकारी दी कि यह दंपती लंबे समय से राजस्थान और अन्य राज्यों में लोगों को निवेश के नाम पर अच्छे मुनाफा का झांसा देकर ठगी की वारदात को अंजाम दे रहा था। आरोपियों ने करीब 33 हजार लोगों से 22 करोड़ रुपये की ठगी की थी। इन लोगों ने वर्ष 2010 में रिलायबल एज्युकेशन प्रा.लि. व रिलायबल रियल हाउस प्रा.लि. नाम से चिटफंड कंपनी खोलकर लोगों के साथ करोड़ों की ठगी की थी। फर्जी दस्तावेज बनाकर श्रीराम से मुकेश कुमार और पत्नी नीना से मीना देवी बनकर 15 वर्ष से दिल्ली और हरियाणा में फरारी काट रहे थे। अभियुक्तगण दौसा सहित अन्य जिलों और राज्यों में वांछित चल रहे हैं।
Trending Videos


पांच अक्टूबर 2010 को पीड़ित गिर्राज प्रसाद पुत्र जगदीश प्रसाद शर्मा निवासी दीपपुरा थाना बस्सी जिला जयपुर और मुखराज मीना निवासी डिडवाना लालसोट, सी.डी. शर्मा विवेकानन्द कॉलोनी दौसा, डॉ. के.के. सोनी निवासी दौसा, विजय शंकर शर्मा निवासी दौसा, राजेन्द्र कुमार विजय निवासी दौसा ने कोतवाली में रिपोर्ट पेश की थी कि रिलायबल एज्युकेशन प्रा.लि. व रिलायबल रियल हाउस प्रा.लि. के डायरेक्टर राकेश कुमार गुप्ता, मनीष खींची, सूरज शर्मा, श्रीराम सैनी, भवानी सिंह कुमावत, नीना सैनी व अन्य ने मिलकर दोनों कम्पनियों का निर्माण किया और पूरे भारतवर्ष 33 हजार लोगों के साथ ठगी कर 22 करोड के लगभग टर्नओवर किया। जिसमें से कार्यकर्ताओं को कमीशन नॉनवर्किंग कार, मोटर साइकिल इत्यादि दिये जाने का प्रलोभन दिया गया। इनके द्वारा दौसा जिले में भी 6-7 हजार लोगों के साथ धोखाधड़ी कर लगभग 6 करोड़ रुपये ठग लिए। इसी प्रकार जोबनेर जयपुर में 26 बीघा जमीन रिलायबल एन्कलेव के नाम से कॉलोनी काट कर 150-200 प्लाट का पैमेन्ट लेकर प्लाट का पजेशन नहीं देकर ठगी की गई।
विज्ञापन
विज्ञापन


ये भी पढ़ें- बार से बाहर निकल रहे दोस्तों के साथ बाउंसरों ने की मारपीट, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात

पुलिस ने गिरफ्तारी के लिए बिछाया जाल
एसपी सागर राणा ने दौसा में 22 करोड़ की ठगी के प्रकरण में 15 साल से वांछित चल रहे 20 हजार रुपये के इनामी अभियुक्त पति-पत्नी श्रीराम सैनी व नीना देवी की गिरफ्तारी के लिए साइबर सेल प्रभारी प्रेमनारायण शर्मा के नेतृत्व में साइबर टीम के सदस्यों की तकनीकी टीम का गठन कर शीघ्र गिरफ्तारी के निर्देश प्रदान किये। टीम द्वारा लगातार अपराधियों की निगरानी कर अपराधियों के संबंध में बुद्धिमता, ओपन सोर्स, परम्परागत पुलिस संसाधनों, गोपनीय सूचना तथा तकनीकी संसाधनों का उपयोग कर उसके अस्थाई निवासों एवं रोजगार के साधनों के संबंध में सूचना संकलन की गई। इस सूचना के आधार पर अभियुक्तों के विभिन्न अस्थाई निवास स्थानों के समाचार पत्र वितरकों, फल-सब्जी दुकानदारों, डेयरी बूथों, परचून के सामान विक्रेताओं से तथा रोजगार स्थल के आस पड़ोसी दुकानदारों से गोपनीय जानकारी जुटाकर तथाकथित मुकेश कुमार और मीना देवी की पुख्ता पहचान कर आरोपी श्रीराम सैनी और नीना देवी को गिरफ्तार करने में सफलता अर्जित की गई।

कई जिलों में वांटेड हैं आरोपी
अभियुक्त दौसा जिले में कोतवाली, बांदीकुई और जिला झुंझुनू के कई आपराधिक प्रकरणों में वांछित अपराधी हैं। इसके अलावा अन्य जिलों एवं राज्यों से भी वांछित होने के संबंध में सूचना एकत्रित की जा रही है। गिरफ्तार अभियुक्त श्रीराम पुत्र महावीर प्रसाद सैनी पत्नी श्रीराम सैनी वार्ड नं. 22 बग्गड रोड झुंझुनू के रहने वाले हैं। पुलिस टीम में साइबर सेल प्रभारी प्रेमनाराण शर्मा और अनुसंधान अधिकारी एएसआई रतन सिंह के नेतृत्व में जगमाल सिंह, दशरथ सिंह ममता थे।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed