{"_id":"695de6845400e195270e6437","slug":"car-catches-fire-on-the-expressway-the-occupants-were-traveling-from-delhi-to-jaipur-the-incident-occurred-near-abhaneri-village-dausa-news-c-1-1-noi1437-3815517-2026-01-07","type":"story","status":"publish","title_hn":"Dausa News: दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर चलती कार में आग, यात्री बाल-बाल बचे","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Dausa News: दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर चलती कार में आग, यात्री बाल-बाल बचे
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, दौसा
Published by: दौसा ब्यूरो
Updated Wed, 07 Jan 2026 11:21 AM IST
विज्ञापन
सार
दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर आभानेरी गांव के पास मंगलवार देर शाम एक चलती कार में अचानक आग लग गई। कार दिल्ली से जयपुर जा रही थी और इसमें दो लोग सवार थे। गनीमत रही कि आग लगते ही दोनों यात्री सुरक्षित कार से बाहर निकल गए।
कार बनी आग का गोला
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर मंगलवार देर शाम एक चलती कार में अचानक आग लगने की घटना सामने आई। यह हादसा आभानेरी गांव के पास पुलिया पर हुआ। सूचना मिलने के बाद पुलिस और दमकल की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
बांदीकुई थाने के हेड कॉन्स्टेबल महावीर प्रसाद ने बताया कि शाम करीब 6 बजे उन्हें घटना की जानकारी मिली। कार दिल्ली से जयपुर जा रही थी और इसमें दो लोग सवार थे। गनीमत रही कि आग लगते ही दोनों यात्री कार से बाहर निकल गए, जिससे कोई जनहानि नहीं हुई।
यह भी पढ़ें- राजस्थान के नाम दर्ज नया रिकॉर्ड: सूबे में मिली पहली दुर्लभ नीली तितली, किन-किन नामों से जानी जाती है; जानें
दमकल कर्मियों की मदद से आग बुझाई गई। आग लगने के कारण एक्सप्रेस-वे पर काफी देर तक यातायात रोकना पड़ा। मौके पर लोगों की भीड़ भी जमा हो गई थी। हेड कॉन्स्टेबल महावीर प्रसाद ने बताया कि कार पेट्रोल से चलने वाली थी। फिलहाल आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।
Trending Videos
बांदीकुई थाने के हेड कॉन्स्टेबल महावीर प्रसाद ने बताया कि शाम करीब 6 बजे उन्हें घटना की जानकारी मिली। कार दिल्ली से जयपुर जा रही थी और इसमें दो लोग सवार थे। गनीमत रही कि आग लगते ही दोनों यात्री कार से बाहर निकल गए, जिससे कोई जनहानि नहीं हुई।
विज्ञापन
विज्ञापन
यह भी पढ़ें- राजस्थान के नाम दर्ज नया रिकॉर्ड: सूबे में मिली पहली दुर्लभ नीली तितली, किन-किन नामों से जानी जाती है; जानें
दमकल कर्मियों की मदद से आग बुझाई गई। आग लगने के कारण एक्सप्रेस-वे पर काफी देर तक यातायात रोकना पड़ा। मौके पर लोगों की भीड़ भी जमा हो गई थी। हेड कॉन्स्टेबल महावीर प्रसाद ने बताया कि कार पेट्रोल से चलने वाली थी। फिलहाल आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।