{"_id":"69638ef79b23ab21a60a7225","slug":"two-wanted-thieves-carrying-rewards-on-their-heads-have-been-arrested-by-chaksu-police-they-were-wanted-in-connection-with-a-theft-at-the-grain-market-dausa-news-c-1-1-noi1437-3829858-2026-01-11","type":"story","status":"publish","title_hn":"Dausa: चाकसू थाना के दो इनामी चोर गिरफ्तार, अनाज मंडी चोरी में थे वांछित","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Dausa: चाकसू थाना के दो इनामी चोर गिरफ्तार, अनाज मंडी चोरी में थे वांछित
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, दौसा
Published by: दौसा ब्यूरो
Updated Sun, 11 Jan 2026 05:47 PM IST
विज्ञापन
सार
Dausa: जिले की महवा पुलिस ने दो अलग मामलों में तीन चोरों को गिरफ्तार किया है। इसमें दो इनामी चोर शामिल हैं। जिन्हें अनाज मंडी चोरी में वांछित किया गया था।
दौसा पुलिस ने किए वांटेड आरोपी गिरफ्तार
विज्ञापन
विस्तार
दौसा जिले की महवा थाना पुलिस ने रविवार को दो अलग-अलग मामलों में तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इनमें दो शातिर चोर शामिल हैं, जिन पर चाकसू थाना में पांच-पांच हजार रुपए का इनाम घोषित था। महवा पुलिस टीम ने दोनों इनामी चोरों को उनके गांव से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की।
अनाज मंडी में हुई चोरी में वांछित थे चोर
थाना अधिकारी राजेंद्र मीणा ने बताया कि ये चोर चाकसू थाना क्षेत्र में अनाज मंडी में हुई चोरी की वारदात में वांछित थे। गिरफ्तार किए गए चोरों की पहचान शिवदयाल उर्फ चेंटा निवासी शाहपुर पाखर (मंडावर) और पुष्पेंद्र मीणा निवासी पाली (महवा) के रूप में हुई है।
ये भी पढ़ें: एनडीपीएस केस में फंसाने की धमकी देकर करते थे वसूली, नारकोटिक्स इंस्पेक्टर सहित दलाल पर FIR दर्ज
महवा पुलिस टीम ने किया गिरफ्तार
दक्षिणी शहर जयपुर एसपी ने इन दोनों पर पांच-पांच हजार रुपए का इनाम घोषित कर रखा था। महवा पुलिस टीम ने दोनों इनामी चोरों को गिरफ्तार करने के बाद चाकसू पुलिस को सौंप दिया है। वहीं, एक अन्य मामले में महवा पुलिस ने महवा-नयागांव रोड पर मारपीट कर नकदी छीनने के आरोप में मनीष पुत्र केदार मीणा निवासी नयागांव को भी गिरफ्तार किया है।
Trending Videos
अनाज मंडी में हुई चोरी में वांछित थे चोर
थाना अधिकारी राजेंद्र मीणा ने बताया कि ये चोर चाकसू थाना क्षेत्र में अनाज मंडी में हुई चोरी की वारदात में वांछित थे। गिरफ्तार किए गए चोरों की पहचान शिवदयाल उर्फ चेंटा निवासी शाहपुर पाखर (मंडावर) और पुष्पेंद्र मीणा निवासी पाली (महवा) के रूप में हुई है।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें: एनडीपीएस केस में फंसाने की धमकी देकर करते थे वसूली, नारकोटिक्स इंस्पेक्टर सहित दलाल पर FIR दर्ज
महवा पुलिस टीम ने किया गिरफ्तार
दक्षिणी शहर जयपुर एसपी ने इन दोनों पर पांच-पांच हजार रुपए का इनाम घोषित कर रखा था। महवा पुलिस टीम ने दोनों इनामी चोरों को गिरफ्तार करने के बाद चाकसू पुलिस को सौंप दिया है। वहीं, एक अन्य मामले में महवा पुलिस ने महवा-नयागांव रोड पर मारपीट कर नकदी छीनने के आरोप में मनीष पुत्र केदार मीणा निवासी नयागांव को भी गिरफ्तार किया है।