{"_id":"69636a02831e53ad21047071","slug":"during-the-raid-the-police-recovered-399-packets-of-tea-each-weighing-250-grams-bearing-incorrect-labels-dausa-news-c-1-1-noi1437-3829645-2026-01-11","type":"story","status":"publish","title_hn":"Dausa News: पुलिस की कार्रवाई, छापेमारी में 399 पैकेट गलत मार्का की चाय बरामद","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Dausa News: पुलिस की कार्रवाई, छापेमारी में 399 पैकेट गलत मार्का की चाय बरामद
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, दौसा
Published by: दौसा ब्यूरो
Updated Sun, 11 Jan 2026 08:20 PM IST
विज्ञापन
सार
Dausa News: दौसा जिले के बांदीकुई कस्बे की पुरानी अनाज मंडी में पुलिस ने एक व्यापारी की दुकान पर कार्रवाई कर 250 ग्राम वजन के 399 चाय के पैकेट जब्त किए। ये पैकेट एक नामी कंपनी के जैसे दिखने वाले गलत मार्का के बताए जा रहे हैं। कार्रवाई कंपनी प्रतिनिधि की शिकायत पर की गई।
दौसा बांदीकुई में नकली चाय की बिक्री पर कारवाई करती पुलिस
विज्ञापन
विस्तार
दौसा जिले के बांदीकुई कस्बे में पुलिस ने शहर की पुरानी अनाज मंडी स्थित एक व्यापारी की दुकान पर कार्रवाई करते हुए गलत मार्का की चाय के 250 ग्राम वजन वाले 399 पैकेट बरामद किए हैं। यह कार्रवाई कंपनी प्रतिनिधि की शिकायत पर की गई। कार्रवाई के दौरान मौके पर व्यापारियों की भीड़ एकत्रित हो गई।
कंपनी को एक महीने पहले मिली थी जानकारी
पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे कंपनी के प्रतिनिधि ने बताया कि करीब डेढ़ महीने पहले सूचना मिली थी कि बांदीकुई की पुरानी अनाज मंडी की एक दुकान पर लाल कंपनी के पैकेट जैसा दिखने वाला गलत मार्का लगाकर चाय बेची जा रही है। इसी सूचना के आधार पर कंपनी प्रतिनिधि बांदीकुई पुलिस को साथ लेकर दुकान पर पहुंचे।
चाय जब्त
दुकान पर मौजूद चाय के पैकेटों की जांच करने पर करीब चार कट्टों में भरे चाय के गलत मार्का वाले पैकेट पाए गए, जिन्हें जब्त कर लिया गया। कंपनी प्रतिनिधि ने बताया कि जब्त किए गए पैकेट कंपनी के असली मार्का से अलग हैं। उन्होंने कहा कि लंबे समय से इस तरह के अवैध कारोबार की शिकायतें मिल रही थीं, जिससे कंपनी को लाखों रुपये के राजस्व का नुकसान हो रहा है। उन्होंने यह भी बताया कि शहर के अन्य स्थानों पर भी इस प्रकार की चाय बेचे जाने की जानकारी मिली है, जहां आगे भी पुलिस के साथ कार्रवाई की जाएगी। हालांकि, बरामद चाय के पैकेट असली हैं या नकली, इसका खुलासा जांच पूरी होने के बाद ही हो पाएगा।
चार कट्टों में मिले 399 पैकेट जब्त
पुलिस सब-इंस्पेक्टर रामचंद्र ने बताया कि कार्रवाई के दौरान व्यापारी की दुकान से चार कट्टे चाय बरामद किए गए हैं, जिनमें 250 ग्राम के कुल 399 पैकेट शामिल हैं। कंपनी द्वारा इन पैकेटों को अपने मूल उत्पाद से अलग बताया गया है। मामला कॉपीराइट अधिनियम के अंतर्गत आता है और इसकी जांच करवाई जा रही है।
कंपनी प्रतिनिधि बोले- 100 प्रतिशत गलत मार्का का माल
कंपनी प्रतिनिधि ने बताया कि दुकान से बरामद चाय के पैकेट उनकी कंपनी के नहीं हैं और 100 प्रतिशत गलत मार्का वाले हैं। उन्होंने असली पैकेट से मिलान कर इसकी पुष्टि की है। वहीं, दुकान के प्रोपराइटर ने आरोपों को नकारते हुए कहा कि उनकी दुकान से बरामद चाय के पैकेट असली हैं और उनके पास इसका बिल भी मौजूद है। उन्होंने इसे आपसी व्यापारिक प्रतिस्पर्धा का परिणाम बताया।
ये भी पढ़ें: कांग्रेस का मनरेगा बचाओ महासंग्राम अभियान, विधायक बोलीं- योजना मजदूरों की जीवन रेखा
नकली चाय से स्वास्थ्य को खतरा
कंपनी प्रतिनिधि ने बताया कि नकली चाय के सेवन से कैंसर जैसी गंभीर बीमारी होने की आशंका रहती है। इसके अलावा इससे अन्य स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं भी हो सकती हैं।
Trending Videos
कंपनी को एक महीने पहले मिली थी जानकारी
पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे कंपनी के प्रतिनिधि ने बताया कि करीब डेढ़ महीने पहले सूचना मिली थी कि बांदीकुई की पुरानी अनाज मंडी की एक दुकान पर लाल कंपनी के पैकेट जैसा दिखने वाला गलत मार्का लगाकर चाय बेची जा रही है। इसी सूचना के आधार पर कंपनी प्रतिनिधि बांदीकुई पुलिस को साथ लेकर दुकान पर पहुंचे।
विज्ञापन
विज्ञापन
चाय जब्त
दुकान पर मौजूद चाय के पैकेटों की जांच करने पर करीब चार कट्टों में भरे चाय के गलत मार्का वाले पैकेट पाए गए, जिन्हें जब्त कर लिया गया। कंपनी प्रतिनिधि ने बताया कि जब्त किए गए पैकेट कंपनी के असली मार्का से अलग हैं। उन्होंने कहा कि लंबे समय से इस तरह के अवैध कारोबार की शिकायतें मिल रही थीं, जिससे कंपनी को लाखों रुपये के राजस्व का नुकसान हो रहा है। उन्होंने यह भी बताया कि शहर के अन्य स्थानों पर भी इस प्रकार की चाय बेचे जाने की जानकारी मिली है, जहां आगे भी पुलिस के साथ कार्रवाई की जाएगी। हालांकि, बरामद चाय के पैकेट असली हैं या नकली, इसका खुलासा जांच पूरी होने के बाद ही हो पाएगा।
चार कट्टों में मिले 399 पैकेट जब्त
पुलिस सब-इंस्पेक्टर रामचंद्र ने बताया कि कार्रवाई के दौरान व्यापारी की दुकान से चार कट्टे चाय बरामद किए गए हैं, जिनमें 250 ग्राम के कुल 399 पैकेट शामिल हैं। कंपनी द्वारा इन पैकेटों को अपने मूल उत्पाद से अलग बताया गया है। मामला कॉपीराइट अधिनियम के अंतर्गत आता है और इसकी जांच करवाई जा रही है।
कंपनी प्रतिनिधि बोले- 100 प्रतिशत गलत मार्का का माल
कंपनी प्रतिनिधि ने बताया कि दुकान से बरामद चाय के पैकेट उनकी कंपनी के नहीं हैं और 100 प्रतिशत गलत मार्का वाले हैं। उन्होंने असली पैकेट से मिलान कर इसकी पुष्टि की है। वहीं, दुकान के प्रोपराइटर ने आरोपों को नकारते हुए कहा कि उनकी दुकान से बरामद चाय के पैकेट असली हैं और उनके पास इसका बिल भी मौजूद है। उन्होंने इसे आपसी व्यापारिक प्रतिस्पर्धा का परिणाम बताया।
ये भी पढ़ें: कांग्रेस का मनरेगा बचाओ महासंग्राम अभियान, विधायक बोलीं- योजना मजदूरों की जीवन रेखा
नकली चाय से स्वास्थ्य को खतरा
कंपनी प्रतिनिधि ने बताया कि नकली चाय के सेवन से कैंसर जैसी गंभीर बीमारी होने की आशंका रहती है। इसके अलावा इससे अन्य स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं भी हो सकती हैं।