Dausa News: डीएपी खाद की भारी किल्लत, किसानों को एक कट्टे के लिए खड़ा रहना पड़ा तेज धूप में
डीएपी खाद की कमी के कारण किसानों को एक कट्टे के लिए घंटों तेज धूप में लाइन में खड़ा रहना पड़ा। वितरण सीमित होने के कारण मारामारी और भारी भीड़ देखने को मिली।
विस्तार
सरसों की बुवाई के बीच किसानों को डीएपी (डायमोनियम फॉस्फेट) खाद की कमी का सामना करना पड़ रहा है। क्रय विक्रय सहकारी समिति में डीएपी के वितरण के लिए सुबह से ही किसान महिला और पुरुष लंबी लाइन में खड़े नजर आए। एक कट्टे के लिए किसानों में मारामारी देखने को मिली और लोग तेज धूप में पसीने-पसीने होकर रुमाल से बचाव करते रहे।
दोपहर तक भीड़ के बेकाबू होने के कारण पुलिस की मौजूदगी में डीएपी का वितरण शुरू किया गया। वहीं, क्रय विक्रय सहकारी समिति में मांग का केवल चौथाई भाग ही उपलब्ध हुआ है। किसानों का कहना है कि उनकी बुवाई समय पर प्रभावित हो रही है, क्योंकि खाद नहीं मिलने से बुवाई रुक गई है।
ये भी पढ़ें: Bikaner News: रविंद्र भाटी ने बीकानेर में कांग्रेस पर साधा निशाना, बोले- वोट चोरी अभियान केवल राजनीतिक मुद्दा
किसानों ने प्रशासन पर समय पर खाद उपलब्ध न कराने का आरोप लगाया। उनका कहना है कि सरकार समय पर सप्लाई का दावा तो करती है, लेकिन वास्तविकता में ये दावे खोखले साबित हो रहे हैं। उन्होंने कलेक्टर से पर्याप्त डीएपी खाद मंगवाने की मांग की है।