सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Rajasthan ›   Dausa News ›   Dausa Accidents: 2 trucks and a pickup overturned on Delhi-Mumbai Expressway, driver killed; Five injured

राजस्थान में एक रात में तीन हादसे: दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर दो ट्रक और पिकअप पलटे, चालक की मौत; पांच घायल

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, दौसा Published by: हिमांशु प्रियदर्शी Updated Tue, 04 Nov 2025 10:20 PM IST
सार

Dausa Accidents: दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर सोमवार रात तीन सड़क हादसे हुए। अदरक से भरे ट्रक के पलटने से ड्राइवर की मौत और खलासी घायल हुआ, जबकि दो अन्य हादसों में चार लोग जख्मी हुए। तेज रफ्तार और नींद हादसों की वजह बताई गई है।
 

विज्ञापन
Dausa Accidents: 2 trucks and a pickup overturned on Delhi-Mumbai Expressway, driver killed; Five injured
दुर्घटनाग्रस्त वाहन और सड़क फैला सामान - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

दौसा में दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे सोमवार रात फिर हादसों से दहल उठा। अलग-अलग स्थानों पर हुए तीन सड़क हादसों में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि पांच लोग घायल हो गए। पहला हादसा बड़कापाड़ा टोल के पास पिलर संख्या 228 के समीप हुआ, जहां अदरक से भरा ट्रक तेज रफ्तार में अनियंत्रित होकर सड़क के बीचोबीच पलट गया। पुलिस के अनुसार, हादसे के वक्त ड्राइवर को नींद आने के कारण वाहन पर नियंत्रण नहीं रहा, जिससे ट्रक पलट गया और ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि खलासी गंभीर रूप से घायल हो गया। ट्रक के बीच सड़क पर पलटने से कुछ समय के लिए एक्सप्रेसवे पर यातायात ठप हो गया।

Trending Videos

 
लालसोट थाना पुलिस ने पहुंचकर कराया यातायात सुचारु
हादसे की सूचना मिलते ही लालसोट थाना पुलिस मौके पर पहुंची और तुरंत कार्रवाई शुरू की। पुलिस ने क्रेन की मदद से पलटे हुए ट्रक को हटवाया, जिससे यातायात फिर से चालू हो सका। घायल खलासी को इलाज के लिए लालसोट अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जबकि मृतक ड्राइवर का शव अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाया गया। पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान की जा रही है और परिजनों को सूचना भेज दी गई है।
विज्ञापन
विज्ञापन

 
दूसरा हादसा केले से भरे ट्रक के पलटने से, एक घायल
एक्सप्रेसवे पर दूसरा हादसा सदर थाना क्षेत्र में पिलर संख्या 176 के पास हुआ। यहां केले से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया, जिससे एक व्यक्ति घायल हो गया। स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुंचकर राहत कार्य शुरू किया और घायल को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया।

यह भी पढ़ें- Rajasthan Crime: बदमाशों ने चलाईं 13 गोलियां, सात लगीं... नहीं मरा तो चाकू से गोद डाला; शाहरुख की खौफनाक मौत
 
पिकअप पलटने से तीसरा हादसा, तीन लोग घायल
तीसरा हादसा पिलर संख्या 170 के पास हुआ, जहां तेज गति से जा रही पिकअप वैन पलट गई। इस हादसे में तीन लोग घायल हो गए, जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया। पुलिस का कहना है कि यह दुर्घटना भी तेज रफ्तार और नियंत्रण खोने के कारण हुई।
 
रफ्तार और लापरवाही बनी हादसों की बड़ी वजह
तीनों घटनाओं में पुलिस ने प्रारंभिक जांच के बाद बताया कि तेज गति और लापरवाही से वाहन चलाना ही हादसों का मुख्य कारण रहा। अधिकारी ने बताया कि रात के समय वाहन चालकों को नींद आने से हादसे बढ़ रहे हैं, इसलिए ड्राइवरों को लंबी यात्रा के दौरान पर्याप्त विश्राम लेने की सलाह दी गई है।

यह भी पढ़ें- Politics: ‘देश के बाहर और भीतर भी शत्रु’, राज्यपाल हरिभाऊ ने सोनिया गांधी के मतदाता होने पर उठाए सवाल; क्यों?

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed