सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Rajasthan ›   Dausa News ›   Dausa News: Hours after wedding, bride absconds with cash and jewellery worth lakhs, three accused arrested

लुटेरी या दुल्हन: सात फेरों के कुछ घंटे बाद लाखों की नकदी-जेवर लेकर फरार हुई ‘ठगिनी’, इस बयान से गहराया रहस्य

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, दौसा Published by: हिमांशु प्रियदर्शी Updated Wed, 05 Nov 2025 04:02 PM IST
सार

Dausa News: दौसा जिले में शादी के कुछ घंटे बाद दुल्हन दो लाख नकद और जेवर लेकर फरार हो गई। पुलिस ने दुल्हन और उसके दो साथियों को हिरासत में लिया है। वहीं, दुल्हन के बयान से पूरी कहानी ही पलट गई है।
 

विज्ञापन
Dausa News: Hours after wedding, bride absconds with cash and jewellery worth lakhs, three accused arrested
आरोपी दुल्हन के बयान से उलझा मामला (सांकेतिक तस्वीर) - फोटो : AI Image- Freepik
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

दौसा जिले के लालसोट क्षेत्र में एक अजीबोगरीब घटना ने सभी को हैरान कर दिया। शादी के कुछ घंटे बाद ही नई दुल्हन अपने कथित भाई और बिचौलिए के साथ घर से फरार हो गई। जाते-जाते वह करीब दो लाख रुपये नकद और सोने-चांदी के जेवरात भी साथ ले गई। परिवार को जब इसकी भनक लगी तो घर में अफरातफरी मच गई। दूल्हे के पिता ने तुरंत लालसोट थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दुल्हन और उसके दोनों साथियों को हिरासत में ले लिया।

Trending Videos

 
बिचौलिए के माध्यम से हुई थी शादी
पुलिस जांच में सामने आया कि यह विवाह एक बिचौलिए के जरिए तय किया गया था। दुल्हन ने अपनी जाति, धर्म और असली पहचान छिपाकर शादी की थी। घटना 3 नवंबर की है, जब लालसोट निवासी दीपक नामक युवक की शादी परंपरागत रीति से हुई थी। परिवार और रिश्तेदारों के बीच उत्सव का माहौल था, लेकिन दूल्हे का परिवार इस बात से अनजान था कि दुल्हन पहले से ही एक योजनाबद्ध साजिश का हिस्सा है। शादी के कुछ ही घंटों बाद वह अपने कथित भाई और दलाल के साथ घर से गायब हो गई। जब तलाश शुरू हुई तो घर में रखे पैसे और गहने भी गायब मिले।
विज्ञापन
विज्ञापन

 
‘मुझे खरीदा गया था’
लालसोट पुलिस ने दुल्हन और उसके दोनों साथियों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की। एएसपी दिनेश अग्रवाल ने बताया कि प्रारंभिक जांच में दुल्हन ने खुद को अन्य धर्म की महिला बताया और कहा कि उसने शादी से पहले अपनी पहचान छिपाई नहीं थी। उसके मुताबिक, जब मुझे पता चला कि बिचौलिए ने मुझे दूल्हे पक्ष को पैसे लेकर ‘बेचा’, तो मुझे बहुत बुरा लगा, इसलिए मैं अपने भाइयों के साथ चली गई। दुल्हन के इस बयान ने मामले को नया मोड़ दे दिया है। अब पुलिस दोनों पक्षों दूल्हे परिवार और दुल्हन पक्ष से गहन पूछताछ कर रही है।

यह भी पढ़ें- विवादित खनन परियोजना: 'अगर पता होता सरकार... तो हम इसे वोट नहीं देते', व्यथा सुनाते हुए रोते रहे सैकड़ों लोग
 
पुलिस ने शुरू की गहराई से जांच
लालसोट थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस दुल्हन, उसके साथियों और बिचौलिए के आपराधिक रिकॉर्ड की जांच कर रही है। यदि यह मामला धोखाधड़ी या पहचान छिपाकर विवाह करने का अपराध साबित होता है, तो सभी आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। पुलिस सूत्रों के अनुसार, प्रारंभिक जांच में यह संकेत मिले हैं कि बिचौलिए ने दोनों पक्षों को गुमराह किया और आर्थिक लाभ उठाने की कोशिश की। दूल्हे पक्ष ने कहा है कि वे मानसिक और आर्थिक दोनों रूप से परेशान हैं और न्याय की मांग कर रहे हैं।
 
न्याय का भरोसा, लेकिन सवाल कायम
फिलहाल, आरोपी पुलिस हिरासत में हैं और मामले की जांच जारी है। पुलिस का कहना है कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा और पीड़ित परिवार को न्याय दिलाया जाएगा। लेकिन इस घटना ने एक बार फिर बिचौलिया आधारित विवाह प्रणाली की विश्वसनीयता पर सवाल खड़े कर दिए हैं। स्थानीय लोग इस घटना को ‘लुटेरी दुल्हन गैंग’ से जोड़कर देख रहे हैं और मांग कर रहे हैं कि ऐसे मामलों पर सख्त निगरानी और कानूनी कार्रवाई हो।

यह भी पढ़ें- Kota News: कार चलाते समय पूर्व सरपंच को आया हार्ट अटैक, डिवाइडर पर चढ़ी गाड़ी तो लगा नशे में है ड्राइवर, मौत

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed