सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Rajasthan ›   Dausa News ›   Dausa News: Major Accident During Isarda Project, Worker Dies After Crane Hook Touches High-Tension Line

Dausa News: ईसरदा प्रोजेक्ट के दौरान बड़ा हादसा, क्रेन का हुक हाईटेंशन लाइन से छूने पर मजदूर की मौत

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, दौसा Published by: हिमांशु प्रियदर्शी Updated Sun, 21 Sep 2025 07:21 PM IST
सार

Dausa News: पुलिस ने बताया कि मामला लापरवाही का प्रतीत होता है। शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है। वहीं, घटना के बाद परिजन और ग्रामीण गुस्से में थे और उन्होंने अस्पताल में विरोध प्रदर्शन किया।

विज्ञापन
Dausa News: Major Accident During Isarda Project, Worker Dies After Crane Hook Touches High-Tension Line
क्रेन के जरिए करंट लगने से मजदूर की मौत - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

दौसा जिले के नेशनल हाइवे-21 पर रविवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया। कानदोली गांव के पास ईसरदा प्रोजेक्ट के तहत पाइप लाइन बिछाने का कार्य चल रहा था। इस दौरान क्रेन का हुक ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन लाइन से छू गया, जिससे तेज करंट लगने से मजदूर तेज बहादुर (45) पुत्र रामस्वरूप सैनी, निवासी बिजनौर (उत्तर प्रदेश) की मौके पर ही मौत हो गई।

Trending Videos

 
हादसे के बाद मची अफरातफरी
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, जैसे ही हुक बिजली की लाइन से छुआ, जोरदार धमाका हुआ और मौके पर अफरातफरी मच गई। बड़ी संख्या में लोग और वाहन चालक घटनास्थल पर जमा हो गए। सूचना मिलने पर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल पहुंचाया। वहां डॉक्टरों ने जांच के बाद मजदूर को मृत घोषित कर दिया। शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन

 
परिजनों और ग्रामीणों ने लगाया लापरवाही का आरोप
ग्रामीणों और परिजनों का आरोप है कि यह हादसा क्रेन चालक की अनदेखी और लापरवाही के कारण हुआ। यदि सावधानी बरती जाती तो तेज बहादुर की जान बचाई जा सकती थी। ग्रामीणों ने यह भी बताया कि करंट लगने से हाइड्रो मशीन का सिस्टम फेल हो गया और पंप नीचे गिर गया। उनका कहना है कि अगर पंप मजदूरों के ऊपर गिरता, तो कई लोगों की जान जा सकती थी।

यह भी पढ़ें- Jaipur News: फर्जी कंपनियां खोलकर निवेशकों संग 50 करोड़ की ठगी का भंडाफोड़, SOG ने तीन आरोपी किए गिरफ्तार
 
पुलिस और प्रशासन हरकत में आया
सदर थाने के ड्यूटी ऑफिसर हनुमान सिंह ने बताया कि मामला लापरवाही का प्रतीत होता है। शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है। वहीं, घटना के बाद परिजन और ग्रामीण गुस्से में थे और उन्होंने अस्पताल में विरोध प्रदर्शन किया।
 
सूचना पर तहसीलदार राजेश सैनी, थानाधिकारी जहीर अब्बास खान, एईएन नितेश सैनी और रामनारायण सैनी मौके पर पहुंचे। अधिकारियों ने समझाइश कर ग्रामीणों को शांत कराया। तहसीलदार ने आश्वासन दिया कि हादसे की जांच कर लापरवाह अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी और मृतक के परिजनों को नियमानुसार सरकारी मदद उपलब्ध कराई जाएगी। लगभग तीन घंटे की बातचीत के बाद सहमति बनी और पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी कराई गई।

यह भी पढ़ें- Kota News: पुलिस की गाड़ी पर चढ़कर युवक ने किया हाईवोल्टेज ड्रामा, नशे में नाबालिग युवती को ले जा रहा था भगाकर

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed