सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Rajasthan ›   Dausa News ›   Dausa News: Student Seriously Injured in Tractor-Trolley Collision, Villagers Protest by Blocking Road

Dausa News: ट्रैक्टर-ट्रॉली की टक्कर से छात्रा गंभीर घायल, ग्रामीणों ने सड़क जाम कर जताया विरोध

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, दौसा Published by: हिमांशु प्रियदर्शी Updated Sat, 20 Sep 2025 08:50 PM IST
सार

Dausa News: प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों ने मांग की कि दांतली, कालीपहाड़ी सहित पूरे आबादी क्षेत्र में तुरंत स्पीड ब्रेकर बनाए जाएं और सड़क पर चेतावनी बोर्ड लगाए जाएं, ताकि वाहन चालक सावधानी बरतें। साथ ही घायल बच्ची को उचित मुआवजा और संपूर्ण इलाज उपलब्ध कराया जाए।

विज्ञापन
Dausa News: Student Seriously Injured in Tractor-Trolley Collision, Villagers Protest by Blocking Road
प्रदर्शनकारी ग्रामीणों को समझाती पुलिस टीम - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

दौसा के सदर थाना क्षेत्र की ग्राम पंचायत कालीपहाड़ी के दांतली गांव में शुक्रवार को हुए सड़क हादसे ने शनिवार को ग्रामीणों के गुस्से को फोड़ दिया। दरअसल, ट्रैक्टर-ट्रॉली की टक्कर से छह वर्षीय छात्रा गंभीर रूप से घायल हो गई थी, लेकिन 24 घंटे तक कार्रवाई न होने पर आक्रोशित ग्रामीणों ने दौसा–कालीपहाड़ी मार्ग को जाम कर धरना शुरू कर दिया। इससे सड़क पर दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं।

Trending Videos

 
हादसे के बाद बिगड़े हालात
घटना के अनुसार दांतली निवासी 6 वर्षीय अर्पिता योगी शुक्रवार को स्कूल से छुट्टी के बाद घर लौट रही थी। इस दौरान वह दुकान से सामान लेने जा रही थी, तभी कालीपहाड़ी से दौसा की ओर जा रहे ओवरलोड पत्थर भरे ट्रैक्टर-ट्रॉली ने उसे टक्कर मार दी। हादसे में बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई। उसका एक पैर फ्रैक्चर हो गया और शरीर के एक हिस्से ने काम करना बंद कर दिया। जिला अस्पताल से हालत नाजुक देखते हुए डॉक्टरों ने उसे जयपुर के एसएमएस अस्पताल रेफर कर दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन

 
प्रशासन पर लापरवाही के आरोप
ग्रामीणों ने जाम के दौरान प्रशासन और खनन विभाग पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि जिस जगह यह हादसा हुआ, कुछ दिन पहले भी वहीं स्कूल वैन पलट गई थी। तब ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर स्पीड ब्रेकर बनाने की मांग की थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। शिकायत को बिना समाधान ही बंद कर दिया गया। लोगों का कहना है कि सड़क तो पीडब्ल्यूडी विभाग ने बना दी, लेकिन घनी आबादी वाले क्षेत्र और विद्यालयों के पास एक भी स्पीड ब्रेकर नहीं बनाया गया। इसी लापरवाही के चलते हादसे बार-बार हो रहे हैं।

यह भी पढ़ें- Rajasthan Crime: ओड़िशा के पूर्व DGP मोहंती बरी, जर्मन महिला से दुष्कर्म के दोषी बेटे को फरार करवाने का मामला
 
धरने में उठी मांगें
गुस्साए ग्रामीणों ने कहा कि इस मार्ग से रोजाना बड़ी संख्या में ट्रैक्टर-ट्रॉली और ट्रक तेज रफ्तार से गुजरते हैं। ऐसे में छोटे-छोटे बच्चे हमेशा खतरे में रहते हैं। उन्होंने मांग की कि दांतली, कालीपहाड़ी सहित पूरे आबादी क्षेत्र में तुरंत स्पीड ब्रेकर बनाए जाएं और सड़क पर चेतावनी बोर्ड लगाए जाएं, ताकि वाहन चालक सावधानी बरतें। साथ ही घायल बच्ची को उचित मुआवजा और संपूर्ण इलाज उपलब्ध कराया जाए।
 
पुलिस ने क्या बताया?
जाम की सूचना पर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों को समझाया। थानाधिकारी रविंद्र चौधरी ने कहा कि वे परीक्षा ड्यूटी पर हैं, लेकिन मामले में कड़ी कार्रवाई की जाएगी। आश्वासन के बाद पुलिस ग्रामीणों को धरना खत्म करने के लिए मनाने का प्रयास करती रही।

यह भी पढ़ें- Rajasthan News: मेगा हाईवे पर बस की टक्कर से बुजुर्ग की मौत, 100 मीटर तक घसीटा; ग्रामीणों ने लगाया जाम

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed