{"_id":"677671b848caf82d000e4716","slug":"dausa-news-three-people-injured-in-tiger-terror-attack-in-bandikui-2025-01-02","type":"story","status":"publish","title_hn":"Dausa News: बांदीकुई में टाइगर का आतंक, हमले में तीन लोग हुए घायल, रेस्क्यू में जुटी वन विभाग की टीम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Dausa News: बांदीकुई में टाइगर का आतंक, हमले में तीन लोग हुए घायल, रेस्क्यू में जुटी वन विभाग की टीम
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, दौसा
Published by: अर्पित याज्ञनिक
Updated Thu, 02 Jan 2025 04:58 PM IST
सार
दौसा जिले के बांदीकुई इलाके के बैजुपाड़ा गांव में सुबह करीब 9:00 बजे एक टाइगर के हमले से तीन लोग घायल हो गए। टाइगर सरिस्का अभ्यारण से लापता बताया जा रहा है। घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है।
विज्ञापन
खेत में भागता टाइगर।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
दौसा जिले के बांदीकुई इलाके में बीते कल टाइगर के हमले से तीन लोग घायल हो गए थे। घटना के बाद से इलाके में अफरा-तफरी और दहशत का माहौल है। अभ्यारण की टीम इस टाइगर को पकड़ने में जुटी है। कल सुबह 9:00 बजे के आसपास यह टाइगर बांदीकुई की बैजुपाड़ा पहुंचा था।
Trending Videos
विज्ञापन
विज्ञापन
दौसा जिले के बांदीकुई इलाके बीते कल बैजुपाड़ा गांव में सुबह करीबन 9:00 बजे के आसपास एक टाइगर को देखा गया। उसने तीन स्थानीय लोगों पर हमला कर घायल कर दिया। हमले के बाद तीनों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। टाइगर को पकड़ने की कोशिश से लगातार जारी है।
दौसा डीएफओ अजीत ऊंचौई ने बताया कि यह टाइगर लगभग 9:00 बजे के आसपास बांदीकुई इलाके में देखा गया था। उसके बाद सरिस्का अभ्यारण से जानकारी मिली कि एक टाइगर वहां से लापता है। माना जा रहा है कि ये वही टाइगर हो सकता है।
उधर, सरिस्का अभ्यारण को सूचना और अलवर वन अभ्यारण विभाग की टीम आने के बाद इस टाइगर को खेतों में देखा गया। वन विभाग की टीम इसे पकड़ने के लिए खेतों में भागदौड़ करने में जुटी है। फिलहाल टाइगर बांदीकुई इलाके में मौजूद है। टाइगर के हमले में जो तीन लोग घायल हुए हैं उनमे विनोद मीना को गंभीर अवस्था में जयपुर रेफर किया गया है। उगा महावर को रैणी अस्पताल पहुंचाया गया। वहीं बाबू लाल मीना को बांदीकुई में भर्ती कराया गया है।