Delhi Airport Dispute: 'सोशल मीडिया पर पेश की जा रही गलत तस्वीर', मारपीट मामले में पायलट के वकील ने दी सफाई
दिल्ली एयरपोर्ट पर हुए विवाद को लेकर एयर इंडिया एक्सप्रेस के पायलट कैप्टन वीरेंद्र सेजवाल के वकील ने सफाई दी है। वकील का कहना है कि CISF अधिकारियों की मौजूदगी में मामला वहीं सुलझ गया था। वकील ने आरोप लगाया कि यात्री ने सोशल मीडिया पर एकतरफा और अधूरी जानकारी फैलाई।
विस्तार
दिल्ली एयरपोर्ट पर एक यात्री से हुए विवाद को लेकर एअर इंडिया एक्सप्रेस के पायलट कैप्टन वीरेंद्र सेजवाल के वकील ने रविवार को सफाई दी है। वकील सोनाली करवसरा जूण ने कहा कि यह मामला एयरपोर्ट पर ही सीआईएसएफ अधिकारियों की मौजूदगी में सुलझा लिया गया था, लेकिन सोशल मीडिया पर इसे गलत तरीके से दिखाया जा रहा है। बता दें कि यह घटना शुक्रवार को दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनल-1 पर हुई थी। उस समय कैप्टन सेजवाल ड्यूटी पर नहीं थे और एक यात्री के तौर पर यात्रा कर रहे थे। इसी दौरान उनका अनिकेत/अंकित दीवान नाम के यात्री से विवाद हो गया।
ऐसे में दीवान ने उसी शाम सोशल मीडिया पर पोस्ट कर पायलट पर मारपीट का आरोप लगाए और कुछ तस्वीरें भी साझा कीं। इसके बाद एयर इंडिया एक्सप्रेस ने पायलट को जांच पूरी होने तक सस्पेंड कर दिया। साथ ही नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने भी मामले को गंभीरता से लेते हुए पायलट को तुरंत ग्राउंड करने और जांच के आदेश दिए।
ये भी पढ़ें:- कल भी जलेंगे फेफड़े: दिल्ली की हवा लगातार छठे दिन बेहद खराब, राजधानी के बाद NCR में गाजियाबाद सबसे प्रदूषित
पायलट के वकील बोले- बातें एकतरफा
रविवार को पायलट के वकील ने बयान जारी कर कहा कि सोशल मीडिया पर जो बातें फैलाई जा रही हैं, वे एकतरफा और अधूरी हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि यात्री ने जानबूझकर तथ्यों को तोड़-मरोड़ कर पेश किया और एक सुलझे हुए निजी मामले को सनसनीखेज बनाने की कोशिश की।
इतना ही नहीं मामले में वकील का दावा है कि विवाद के दौरान कैप्टन सेजवाल के खिलाफ जातिसूचक टिप्पणियां की गईं और उनकी परिवार की महिला सदस्यों, यहां तक कि एक बच्चे को भी धमकियां दी गईं। बयान में कहा गया कि सीआईएसएफ अधिकारियों की मौजूदगी में दोनों पक्षों ने आपसी सहमति से लिखित रूप में यह तय किया था कि वे किसी तरह की कानूनी कार्रवाई नहीं करेंगे। वकील ने यह भी कहा कि इस घटना का कैप्टन सेजवाल की नौकरी या पेशेवर जिम्मेदारियों से कोई लेना-देना नहीं है। एयरलाइन का नाम जोड़ना गलत है और केवल सोशल मीडिया पर ध्यान खींचने के लिए किया गया है।
ये भी पढ़ें:- Aravalli: 'अरावली की परिभाषा नहीं बदली, खनन बढ़ाने के आरोप निराधार', चर्चाओं के बीच केंद्र ने साफ किया रुख
मामले में अब तक क्या-क्या हुआ?
गौरतलब है कि यात्री अंकित दीवान ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर आरोप लगाया था कि पायलट ने उनके साथ मारपीट की और इस घटना से उनकी सात साल की बेटी डर गई है। दूसरी ओर एअर इंडिया एक्सप्रेस ने अपने बयान में कहा है कि वह इस तरह के व्यवहार की निंदा करती है और जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी। नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने भी BCAS और CISF से विस्तृत रिपोर्ट मांगी है और औपचारिक जांच शुरू कर दी गई है।
अन्य वीडियो