सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Business ›   Business Diary ›   World Bank News USD 700 million World Bank approves  help to bolster Pakistan's macroeconomic stability

World Bank: विश्व बैंक ने पाकिस्तान पर फिर दिखाई दरियादिली, 70 करोड़ डॉलर की मदद को मंजूरी

बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: कुमार विवेक Updated Sat, 20 Dec 2025 05:24 PM IST
सार

World Bank: कंगाली से जूझ रहे पाकिस्तान पर विश्व बैंक ने एक बार फिर मेहरबानी दिखाई है। क्या है पूरा मामला विस्तार से पढ़ें। 

विज्ञापन
World Bank News USD 700 million World Bank approves  help to bolster Pakistan's macroeconomic stability
World Bank, विश्व बैंक - फोटो : एएनआई
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

कंगाली से जूझ रहे पाकिस्तान पर विश्व बैंक ने एक बार फिर मेहरबानी दिखाई है। शनिवार को विश्व बैंक ने पाकिस्तान की व्यापक आर्थिक स्थिरता और सेवा क्षेत्र की मजबूती 70 करोड़ डॉलर की सहायता को मंजूरी दे दी है।

Trending Videos


वैश्विक ऋणदाता के अनुसार बैंक के समावेशी विकास के लिए सार्वजनिक संसाधन (पीआरआईडी-एमपीए) के तहत धनराशि जारी की जाएगी। पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि विश्व बैंक ने 1.35 अरब डॉलर तक का वित्तपोषण प्रदान कर सकती है। इस राशि में से 600 मिलियन अमेरिकी डॉलर संघीय कार्यक्रमों के लिए और 100 मिलियन अमेरिकी डॉलर सिंध में एक प्रांतीय कार्यक्रम के समर्थन में खर्च किए जाएंगे। यह मंजूरी अगस्त में पंजाब में प्राथमिक शिक्षा में सुधार के लिए विश्व बैंक की ओर से दिए गए 47.9 मिलियन डॉलर के अनुदान के बाद मिली है।
विज्ञापन
विज्ञापन


विश्व बैंक की पाकिस्तान के लिए कंट्री डायरेक्टर बोलोरमा अमगाबाजार ने कहा, "पाकिस्तान के समावेशी और टिकाऊ विकास के मार्ग के लिए अधिक घरेलू संसाधनों को जुटाना और यह सुनिश्चित करना आवश्यक है कि लोगों के लिए परिणाम देने के लिए उनका कुशलतापूर्वक और पारदर्शी रूप से उपयोग किया जाए।"

उन्होंने कहा, "एमपीए के जरिए बैंक संघीय और सिंध सरकारों के साथ मिलकर "ठोस प्रभाव प्रदान करने के लिए काम कर रहा है- स्कूलों और क्लीनिकों के लिए अधिक अनुमानित वित्त पोषण, अधिक निष्पक्ष कर प्रणाली और निर्णय लेने के लिए मजबूत डेटा- साथ ही प्राथमिकता वाले सामाजिक और जलवायु निवेशों की रक्षा करना और जनता के विश्वास को मजबूत करना"।

विश्व बैंक के पाकिस्तान के लिए प्रमुख देश अर्थशास्त्री तोबियास अख्तर हक ने कहा कि पाकिस्तान की राजकोषीय नींव को मजबूत करना "मैक्रोइकॉनॉमिक स्थिरता को बहाल करने, परिणाम देने और संस्थानों को मजबूत करने के लिए आवश्यक है"।

उन्होंने कहा, "पीआरआईडी-एमपीए के माध्यम से, हम राजकोषीय गुंजाइश बढ़ाने, मानव पूंजी और जलवायु लचीलेपन में निवेश को बढ़ावा देने और राजस्व प्रशासन, बजट निष्पादन और सांख्यिकीय प्रणालियों को मजबूत करने वाले सुधारों का समर्थन करने के लिए एक सुसंगत राष्ट्रव्यापी दृष्टिकोण शुरू कर रहे हैं।" उन्होंने आगे कहा, "ये सुधार यह सुनिश्चित करेंगे कि संसाधन अग्रिम पंक्ति तक पहुंचें और अधिक दक्षता और जवाबदेही के साथ पूरे पाकिस्तान के लोगों के लिए बेहतर परिणाम प्रदान करें।"

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें कारोबार समाचार और Union Budget से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। कारोबार जगत की अन्य खबरें जैसे पर्सनल फाइनेंस, लाइव प्रॉपर्टी न्यूज़, लेटेस्ट बैंकिंग बीमा इन हिंदी, ऑनलाइन मार्केट न्यूज़, लेटेस्ट कॉरपोरेट समाचार और बाज़ार आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed