सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Business ›   Business Diary ›   Delhi Airport Dispute pilot lawyer clarifying assault incident false picture being presented on social media

Delhi Airport Dispute: 'सोशल मीडिया पर पेश की जा रही गलत तस्वीर', मारपीट मामले में पायलट के वकील ने दी सफाई

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: शुभम कुमार Updated Sun, 21 Dec 2025 10:01 PM IST
सार

दिल्ली एयरपोर्ट पर हुए विवाद को लेकर एयर इंडिया एक्सप्रेस के पायलट कैप्टन वीरेंद्र सेजवाल के वकील ने सफाई दी है। वकील का कहना है कि CISF अधिकारियों की मौजूदगी में मामला वहीं सुलझ गया था। वकील ने आरोप लगाया कि यात्री ने सोशल मीडिया पर एकतरफा और अधूरी जानकारी फैलाई। 

विज्ञापन
Delhi Airport Dispute pilot lawyer clarifying assault incident false picture being presented on social media
दिल्ली एयरपोर्ट (फाइल फोटो) - फोटो : ANI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

दिल्ली एयरपोर्ट पर एक यात्री से हुए विवाद को लेकर एअर इंडिया एक्सप्रेस के पायलट कैप्टन वीरेंद्र सेजवाल के वकील ने रविवार को सफाई दी है। वकील सोनाली करवसरा जूण ने कहा कि यह मामला एयरपोर्ट पर ही सीआईएसएफ अधिकारियों की मौजूदगी में सुलझा लिया गया था, लेकिन सोशल मीडिया पर इसे गलत तरीके से दिखाया जा रहा है। बता दें कि यह घटना शुक्रवार को दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनल-1 पर हुई थी। उस समय कैप्टन सेजवाल ड्यूटी पर नहीं थे और एक यात्री के तौर पर यात्रा कर रहे थे। इसी दौरान उनका अनिकेत/अंकित दीवान नाम के यात्री से विवाद हो गया।

Trending Videos


ऐसे में दीवान ने उसी शाम सोशल मीडिया पर पोस्ट कर पायलट पर मारपीट का आरोप लगाए और कुछ तस्वीरें भी साझा कीं। इसके बाद एयर इंडिया एक्सप्रेस ने पायलट को जांच पूरी होने तक सस्पेंड कर दिया। साथ ही नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने भी मामले को गंभीरता से लेते हुए पायलट को तुरंत ग्राउंड करने और जांच के आदेश दिए।
विज्ञापन
विज्ञापन


ये भी पढ़ें:- कल भी जलेंगे फेफड़े: दिल्ली की हवा लगातार छठे दिन बेहद खराब, राजधानी के बाद NCR में गाजियाबाद सबसे प्रदूषित

पायलट के वकील बोले- बातें एकतरफा
रविवार को पायलट के वकील ने बयान जारी कर कहा कि सोशल मीडिया पर जो बातें फैलाई जा रही हैं, वे एकतरफा और अधूरी हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि यात्री ने जानबूझकर तथ्यों को तोड़-मरोड़ कर पेश किया और एक सुलझे हुए निजी मामले को सनसनीखेज बनाने की कोशिश की।


इतना ही नहीं मामले में वकील का दावा है कि विवाद के दौरान कैप्टन सेजवाल के खिलाफ जातिसूचक टिप्पणियां की गईं और उनकी परिवार की महिला सदस्यों, यहां तक कि एक बच्चे को भी धमकियां दी गईं। बयान में कहा गया कि सीआईएसएफ अधिकारियों की मौजूदगी में दोनों पक्षों ने आपसी सहमति से लिखित रूप में यह तय किया था कि वे किसी तरह की कानूनी कार्रवाई नहीं करेंगे। वकील ने यह भी कहा कि इस घटना का कैप्टन सेजवाल की नौकरी या पेशेवर जिम्मेदारियों से कोई लेना-देना नहीं है। एयरलाइन का नाम जोड़ना गलत है और केवल सोशल मीडिया पर ध्यान खींचने के लिए किया गया है।

ये भी पढ़ें:- Aravalli: 'अरावली की परिभाषा नहीं बदली, खनन बढ़ाने के आरोप निराधार', चर्चाओं के बीच केंद्र ने साफ किया रुख

मामले में अब तक क्या-क्या हुआ?
गौरतलब है कि यात्री अंकित दीवान ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर आरोप लगाया था कि पायलट ने उनके साथ मारपीट की और इस घटना से उनकी सात साल की बेटी डर गई है। दूसरी ओर एअर इंडिया एक्सप्रेस ने अपने बयान में कहा है कि वह इस तरह के व्यवहार की निंदा करती है और जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी। नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने भी BCAS और CISF से विस्तृत रिपोर्ट मांगी है और औपचारिक जांच शुरू कर दी गई है।

अन्य वीडियो
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें कारोबार समाचार और Union Budget से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। कारोबार जगत की अन्य खबरें जैसे पर्सनल फाइनेंस, लाइव प्रॉपर्टी न्यूज़, लेटेस्ट बैंकिंग बीमा इन हिंदी, ऑनलाइन मार्केट न्यूज़, लेटेस्ट कॉरपोरेट समाचार और बाज़ार आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed