{"_id":"69082b35b6eef8071a02d559","slug":"dr-kirodi-lal-is-once-again-in-action-a-midnight-raid-on-the-mahwa-milk-factory-agriculture-minister-dr-kirodi-lal-meena-exposes-the-fake-ghee-and-butter-business-dausa-news-c-1-1-noi1437-3586057-2025-11-03","type":"story","status":"publish","title_hn":"Dausa News: एक्शन मोड में किरोड़ीलाल, नकली घी-दूध बना रही फैक्ट्री पर छापा, हजारों लीटर मिलावटी उत्पाद नष्ट","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Dausa News: एक्शन मोड में किरोड़ीलाल, नकली घी-दूध बना रही फैक्ट्री पर छापा, हजारों लीटर मिलावटी उत्पाद नष्ट
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, दौसा
Published by: दौसा ब्यूरो
Updated Mon, 03 Nov 2025 11:58 AM IST
सार
कल देर रात कैबिनेट मंत्री किरोड़ीलाल मीणा ने नकली घी, दूध और बटर बनाने वाली फैक्ट्री से भारी मात्रा में केमिकल और ब्रांडेड कंपनियों के नकली पैकिंग बरामद किए, जबकि हजारों लीटर मिलावटी दूध मौके पर ही नष्ट कर दिया गया।
विज्ञापन
दौसा महवा में फैक्ट्री में छापेमारी करते कृषि मंत्री
विज्ञापन
विस्तार
प्रदेश के कैबिनेट मंत्री डॉ. किरोड़ीलाल मीणा ने रविवार देर रात जिले के महवा इलाके में एक मिल्क फूड प्रोसेसिंग फैक्ट्री पर छापा मारकर बड़े पैमाने पर नकली खाद्य उत्पाद बनाने का भंडाफोड़ किया। मौके पर भारी मात्रा में नकली घी, बटर, मिल्क पाउडर, रासायनिक पदार्थ और नामी कंपनियों के खाली पैकिंग रैपर मिले। फैक्ट्री में हजारों लीटर मिलावटी दूध नष्ट कर दिया गया। मंत्री मीणा ने खुद कार्रवाई का नेतृत्व करते हुए पूरी फैक्ट्री की बारीकी से जांच की।
Trending Videos
दौसा-भरतपुर बॉर्डर स्थित इस फैक्ट्री में देर रात अचानक मंत्री के पहुंचने से वहां काम कर रहे मजदूरों में अफरा-तफरी मच गई। दौसा सीएमएचओ डॉ. सीताराम मीणा और खाद्य निरीक्षकों की टीम के साथ मंत्री ने निरीक्षण किया, जहां नकली घी, बटर और मिल्क पाउडर बनाने का गोरखधंधा पकड़ा गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
निरीक्षण के दौरान फैक्ट्री के भीतर तूड़ी के ढेरों के बीच छिपाकर रखे गए केमिकल से भरे ड्रम मिले, जिनसे तीखी बदबू फैल गई। जांच में सामने आया कि उत्तरप्रदेश और बिहार से लाया गया दूध यहां रासायनिक पदार्थों के साथ मिलाकर नकली उत्पाद तैयार किए जा रहे थे। मंत्री मीणा ने मौके पर ही हजारों लीटर मिलावटी दूध नष्ट करने के आदेश दिए।
ये भी पढ़ें: Kota News: एक पल में छिन गई जिंदगी, आठ गोल्ड मेडल जीतने वाले राष्ट्रीय तीरंदाज की चलती ट्रेन से गिरकर मौत
डॉ. मीणा ने कहा- यह एक तरह से विषाक्त कारोबार है। ऐसे उत्पाद लोगों के स्वास्थ्य के लिए गंभीर खतरा हैं और यह मानव जीवन से खिलवाड़ है। दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने सीएमएचओ को मौके पर मौजूद सभी सैंपल लेने और रिपोर्ट जल्द प्रयोगशाला भेजने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने दौसा कलेक्टर और एसपी को फोन पर पूरे मामले की जानकारी देकर कानूनी कार्रवाई के आदेश भी दिए।
सीएमएचओ डॉ. सीताराम मीणा ने बताया कि फैक्ट्री में कई ब्रांड्स के नाम से नकली घी और बटर तैयार किया जा रहा था। मौके से विभिन्न कंपनियों के रैपर और केमिकल जब्त किए गए हैं। पूर्व में भी इस फैक्ट्री पर कार्रवाई हो चुकी थी, अब दोबारा सैंपल लेकर लैब भेजे जा रहे हैं। जांच रिपोर्ट आने के बाद फैक्ट्री संचालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
इस कार्रवाई से इलाके के मिलावटखोरों में हड़कंप मच गया है और लोग मंत्री मीणा की इस सख्त पहल की सराहना कर रहे हैं।