Dausa News: स्कूल भूमि पर अतिक्रमण से ग्रामीणों में रोष, कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन; चारदीवारी निर्माण की मांग
Dausa News: दौसा के कंवरपुरा स्कूल की भूमि पर अवैध कब्जे से नाराज ग्रामीणों और छात्रों ने कलेक्टर को ज्ञापन देकर अतिक्रमण हटाने और चारदीवारी निर्माण की मांग की। 7.50 लाख स्वीकृत राशि और आदेशों के बावजूद कार्रवाई अब तक नहीं हुई है।
विस्तार
दौसा जिले के राउप्रावि कंवरपुरा स्कूल की भूमि पर किए गए अतिक्रमण को लेकर ग्रामीणों और छात्रों का धैर्य अब जवाब दे गया है। मंगलवार को गुस्साए ग्रामीण और विद्यार्थी कलेक्ट्रेट पहुंचे और कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर स्कूल भूमि से अतिक्रमण हटाने तथा चारदीवारी निर्माण कराने की मांग की। उन्होंने कहा कि वर्षों से शिकायतों के बावजूद प्रशासन की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है।
स्कूल की भूमि पर अवैध कब्जा, पक्की बाउंड्री तक बना रखी
ग्रामीणों ने बताया कि स्कूल की जमीन पर कुछ लोगों ने अवैध कब्जा कर पक्की बाउंड्री बना रखी है। सीमाज्ञान के दौरान पटवारी और तहसीलदार द्वारा किए गए सर्वे में यह पुष्टि हुई थी कि स्कूल के सामने बनी टंकी और हैंडपंप स्कूल की भूमि में ही स्थित हैं, बावजूद इसके कब्जा अब तक नहीं हटाया गया। ग्रामीणों ने बताया कि इस अतिक्रमण के कारण स्कूल का क्षेत्र सीमित हो गया है और विद्यार्थियों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है।
हैंडपंप पर भीड़ से बाधित होती है पढ़ाई
चारदीवारी नहीं होने से स्कूल परिसर में लोग हैंडपंप पर नहाने और कपड़े धोने के लिए आते हैं, जिससे दिनभर भीड़ बनी रहती है। इसके चलते कक्षाओं में शोरगुल रहता है और बच्चों की पढ़ाई प्रभावित होती है। छोटे बच्चों को पानी पीने के लिए लंबा इंतजार करना पड़ता है, जबकि पोषाहार तैयार करने और बर्तन साफ करने में भी दिक्कत आती है।
चारदीवारी नहीं होने से पशुओं का जमावड़ा और गंदगी
स्कूल में चारदीवारी न होने से आवारा पशु परिसर में घुसकर पेड़-पौधों को नुकसान पहुंचाते हैं और बरामदे में गंदगी फैलाते हैं। ग्रामीणों ने कहा कि शिक्षा विभाग और प्रशासन को कई बार मौखिक एवं लिखित रूप से अनुरोध किया गया, परंतु अब तक निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ।
यह भी पढ़ें- Jaipur News: जयपुर राजपरिवार को हाईकोर्ट की फटकार, याचिका से ‘महाराज’ और ‘राजकुमारी’ शब्द हटाने के आदेश
स्वीकृत राशि के बावजूद नहीं बनी चारदीवारी
ग्रामीणों ने बताया कि स्कूल की चारदीवारी निर्माण के लिए 7.50 लाख रुपये की राशि स्वीकृत हो चुकी है, फिर भी निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ। पूर्व में एसडीएम लवाण द्वारा अतिक्रमण हटाने के आदेश भी दिए गए थे, लेकिन कार्रवाई आज तक नहीं हो सकी। ग्रामीणों ने कलेक्टर से तत्काल हस्तक्षेप कर अतिक्रमण हटवाने और चारदीवारी निर्माण कार्य पूर्ण करवाने की मांग की।
ग्रामीणों ने जताई एकजुटता
ज्ञापन देने वालों में रमेश मीना, राजेश मीना, रामप्रकाश और लक्ष्मी नारायण सहित कई ग्रामीण मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि अगर प्रशासन जल्द कार्रवाई नहीं करता, तो वे आंदोलन का रास्ता अपनाने को मजबूर होंगे।
यह भी पढ़ें- Rajasthan News: कारोबारी को जिम में घुसकर गोली मारी, हत्या के बाद फैली दहशत, रोहित गोदारा गैंग से मिली थी धमकी
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.