Dausa News: दौसा में प्लास्टिक पाइप से बने हथियार खुलेआम बिके, सुरक्षा की चिंता बढ़ी
दौसा के लालसोट रोड पर प्लास्टिक पाइप से बने बंदूकनुमा हथियार खुलेआम बिकते पाए गए। इन हथियारों में पोटाश या कार्बेटर भरकर धमाका किया जा सकता है।
विस्तार
दौसा जिले के मुख्यालय के पुलिस थाना कोतवाली से महज 50 मीटर दूर एक गंभीर सुरक्षा जोखिम सामने आया है। लालसोट रोड पर बुधवार को प्लास्टिक के पाइप से बने बंदूकनुमा हथियार खुलेआम बेचे जा रहे थे, जिनमें पोटाश भरकर धमाका किया जा सकता है। लोग इसे देखकर आकर्षित हो रहे हैं और खरीद भी रहे हैं, जबकि पुलिस और प्रशासन रोकने में नाकाम नजर आ रहे हैं।
दीपावली के मद्देनजर पटाखे बेचने के लिए प्रशासन अस्थाई लाइसेंस जारी कर रहा है, लेकिन इसी दौरान यह खतरनाक औजार खुलेआम बाजार में बिक रहा है। स्थानीय लोगों के अनुसार कुछ लोग इसे बाहर से लाकर खेतों में आवारा पशुओं को भगाने के लिए बना रहे हैं और इसे 300 से 500 रुपये में शहर में बेच रहे हैं। यह औजार लगभग तीन-चार फीट लंबा और 3 इंच चौड़ा प्लास्टिक पाइप है, जिसमें गैस लाइटर फिट किया गया है। इसके लिए पोटाश या कार्बेटर का इस्तेमाल किया जाता है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि पाइप की क्वालिटी कमज़ोर हो तो पोटाश या कार्बेटर से गैस का दबाव बढ़ने पर पाइप फट सकता है, जिससे इसे चलाने वाला गंभीर हादसे का शिकार हो सकता है। हालांकि इसे मुख्य रूप से खेतों में जानवरों को भगाने के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है, लेकिन कुछ लोग इसे धमाके के लिए खरीदते और बाजार में चलाकर टेस्ट कर रहे हैं, जिससे दुर्घटना का खतरा बना रहता है।
ये भी पढ़ें- लव जिहाद: बहन बनाकर शादी के लिए डाला दबाव, इस्लाम अपनाने के लिए किया प्रताड़ित, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप
कोतवाल सुधीर उपाध्याय ने बताया कि फिलहाल इस मामले की जानकारी उन्हें नहीं थी, लेकिन जांच कराकर बेचे जाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इस घटना से इलाके में सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ गई है, और प्रशासन से इस पर कड़ी कार्रवाई की मांग उठ रही है।