सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Rajasthan ›   Dausa News ›   Dausa News: Isarda Dam Project will become lifeline for Dausa, work will be completed by January 2025

Dausa News : दौसा और सवाई माधोपुर के लिए जीवनदायिनी बनेगी ईसरदा बांध परियोजना, जनवरी 2025 तक पूरा होगा कार्य

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, दौसा Published by: दौसा ब्यूरो Updated Wed, 04 Dec 2024 10:51 PM IST
सार

1038 करोड़ रुपये की लागत से तैयार हो रही ईसरदा बांध परियोजना के पूरी होने पर दौसा के 1079 गांव और 5 शहरों के साथ सवाई माधोपुर के 177 गांव और 1 शहर को पेयजल मिलेगा। 

विज्ञापन
Dausa News: Isarda Dam Project will become lifeline for Dausa, work will be completed by January 2025
ईसरदा परियोजना
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

दौसा और सवाई माधोपुर जिलों के 1256 गांवों और 6 शहरों को स्वच्छ और पर्याप्त पेयजल उपलब्ध कराने के लिए निर्माणाधीन ईसरदा बांध परियोजना जनवरी 2025 तक पूरी होने की उम्मीद है। 1038 करोड़ रुपये की लागत से तैयार हो रही यह परियोजना न केवल जलसंकट का समाधान करेगी बल्कि बीसलपुर बांध के अधिशेष पानी और बनास नदी के बारिश के जल का कुशल प्रबंधन भी सुनिश्चित करेगी।

Trending Videos


ईसरदा बांध परियोजना का मुख्य उद्देश्य बीसलपुर बांध की पूर्ण भराव क्षमता के बाद व्यर्थ बहने वाले पानी को संग्रहित करना है। इससे बारिश के पानी का उपयोग सुनिश्चित कर भूजल के अत्यधिक दोहन को रोका जाएगा। परियोजना पूरी होने पर दौसा के 1079 गांव और 5 शहरों के साथ सवाई माधोपुर के 177 गांव और 1 शहर को पेयजल मिलेगा।
विज्ञापन
विज्ञापन


इस परियोजना पर अब तक 823 करोड़ रुपये खर्च किए जा चुके हैं। प्रभावित क्षेत्रों के निवासियों को मुआवजे के तौर पर 89.76 करोड़ रुपये वितरित किए गए हैं। विस्थापित परिवारों के पुनर्वास के लिए कॉलोनियों का निर्माण कार्य भी प्रगति पर हैं। परियोजना के पहले चरण में 3.24 टीएमसी पानी का संग्रहण होगा, जिसे दूसरे चरण में 10.77 टीएमसी तक बढ़ाया जाएगा।

ईसरदा बांध को ईआरसीपी में भी शामिल किया गया है। इस परियोजना के तहत नहरें और पाइप लाइनों का जाल बिछाकर जल को रामगढ़ बैराज, महलपुर बैराज और गलवा बांध से बीसलपुर और ईसरदा तक पहुंचाया जाएगा, इससे जयपुर सहित कई जिलों में पानी की उपलब्धता सुनिश्चित होगी।

दौसा और सवाई माधोपुर में बढ़ते जलसंकट को देखते हुए ईसरदा बांध परियोजना उम्मीद की किरण है। यह परियोजना न केवल पेयजल संकट का समाधान करेगी बल्कि बारिश के पानी के बेहतर उपयोग से जल प्रबंधन को भी नया आयाम देगी।

राज्य सरकार की निगरानी में यह परियोजना मानसून से पहले पूरी होने की ओर अग्रसर है। इससे दौसा और सवाई माधोपुर जिलों में हजारों लोगों को स्वच्छ और पर्याप्त जल उपलब्ध कराया जा सकेगा।

 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed