दौसा बार एसोसिएशन चुनाव: कुंजबिहारी लगातार दूसरी बार अध्यक्ष, बांदीकुई-महवा और लालसोट में नए पदाधिकारी चुने गए
Dausa News: दौसा बार एसोसिएशन चुनाव में कुंजबिहारी शर्मा दूसरी बार अध्यक्ष बने, जबकि बांदीकुई में सच्चिदानंद मिश्रा और महवा में घनश्याम अवस्थी विजयी रहे। विभिन्न पदों पर हुई प्रतियोगिता शांतिपूर्वक संपन्न हुई और अधिकांश जगहों पर उच्च मतदान दर्ज किया गया।
विस्तार
दौसा में शुक्रवार को बार एसोसिएशन के चुनाव संपन्न हुए, जिसमें कुंजबिहारी शर्मा लगातार दूसरी बार अध्यक्ष चुने गए। उन्होंने 144 वोट हासिल कर निकटतम प्रतिद्वंद्वी महेंद्र कुमार शर्मा को 27 वोटों से हराया। वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर जयंत जोशी 203 मतों के साथ विजयी रहे, जबकि गिर्राज प्रसाद शर्मा को 74 वोट मिले।
अन्य पदों पर भी कड़ी टक्कर
उपाध्यक्ष पद के लिए हुए मुकाबले में राजेन्द्र प्रसाद गुर्जर ने 145 वोट पाकर जीत दर्ज की और आरिफ मोहम्मद को 128 वोट मिले। महासचिव पद पर रामेश्वर प्रसाद बैरवा 154 वोटों के साथ विजेता रहे, जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी सीताराम दायमा को 122 वोट प्राप्त हुए। कोषाध्यक्ष पद पर नरेश महावर ने 168 वोट पाकर जीत हासिल की, वहीं मनोहर मुद्गल को 111 वोट मिले। संयुक्त सचिव पद पर अंकित शर्मा 150 वोटों से विजयी रहे और निर्मल वर्मा को 130 मत प्राप्त हुए। पुस्तकालयाध्यक्ष पद पर रविशंकर शर्मा ने 218 वोट हासिल किए, जबकि विपिन बैरवा को 55 वोट मिले। इस प्रकार रविशंकर 163 वोटों के बड़े अंतर से विजयी हुए।
मतदान प्रक्रिया शांतिपूर्वक संपन्न
निर्वाचन अधिकारी कमलेश कुमार बोहरा ने बताया कि वोटिंग सुबह 10:30 बजे से दोपहर 3 बजे तक जिला न्यायालय परिसर स्थित बार रूम में हुई। कुल 295 में से 281 मतदाताओं ने मतदान किया। चुनाव का संचालन सहायक निर्वाचन अधिकारी जगजीवन राम बैरवा, एडवोकेट मुरली मनोहर शर्मा, विजय कुमार शर्मा, श्रीराम मीणा और विश्राम गुर्जर की देखरेख में किया गया।
यह भी पढ़ें- Bhilwara: प्रदूषण के खिलाफ फूटा आक्रोश, टायर ऑयल फैक्टरी में दो युवक बॉयलर पर चढ़े; आत्मदाह की धमकी से तनाव
बांदीकुई में सच्चिदानंद मिश्रा बने अध्यक्ष
बांदीकुई बार एसोसिएशन के चुनाव में एडवोकेट सच्चिदानंद मिश्रा अध्यक्ष निर्वाचित हुए। उन्हें 67 वोट मिले, जबकि राजेश कुमार गुर्जर को 48 और विश्राम दयाल कुम्हार को 4 वोट प्राप्त हुए। यहां 130 मतदाताओं में से 123 ने मतदान किया। उपाध्यक्ष पद पर दीपक राज बैरवा, सचिव पद पर रामबाबू यादव और कोषाध्यक्ष पद पर इंद्रदत्त बुंदेल विजयी रहे।
महवा में घनश्याम अवस्थी की जीत
महवा बार एसोसिएशन के चुनाव में घनश्याम अवस्थी अध्यक्ष चुने गए। उन्होंने अपने प्रतिद्वंदी ओमप्रकाश कुंडारा को 6 वोटों से हराया। यहां अध्यक्ष पद के लिए तीन प्रत्याशी मैदान में थे। घनश्याम को 40 और ओमप्रकाश को 34 वोट मिले। यहां उपाध्यक्ष से लेकर पुस्तकालयाध्यक्ष तक सभी अन्य पदों पर निर्विरोध चुनाव हुए। इनमें उपाध्यक्ष पद पर रामगोपाल मीणा, महासचिव पद पर योगेंद्र कुमार शर्मा, संयुक्त सचिव पद पर मनोज कुमार कुंभज, कोषाध्यक्ष पद पर महेश सिंह और पुस्तकालयाध्यक्ष पद पर नरेंद्र तिवारी चुने गए।
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.