{"_id":"68da7a01357bb75ff90ff9e3","slug":"mahwa-police-arrested-a-top-10-criminal-with-a-country-made-pistol-and-cartridges-he-is-accused-of-several-crimes-including-a-double-murder-dausa-news-c-1-1-noi1437-3461409-2025-09-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rajasthan News: महवा पुलिस के हत्थे चढ़ा टॉप-10 इनामी अपराधी, डबल मर्डर समेत कई मामलों में था वांछित","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rajasthan News: महवा पुलिस के हत्थे चढ़ा टॉप-10 इनामी अपराधी, डबल मर्डर समेत कई मामलों में था वांछित
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, दौसा
Published by: दौसा ब्यूरो
Updated Mon, 29 Sep 2025 11:44 PM IST
सार
Dausa News: महवा पुलिस ने डबल मर्डर के आरोपी को गिरफ्तार किया है। बदमाश के पास से पुलिस ने एक देसी कट्टा और जिन्दा कारतूस बरामद किए हैं। आरोपी पर भरतपुर एसपी ने 35 हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया हुआ है।
विज्ञापन
पुलिस की गिरफ्त में डबल मर्डर समेत कई मामलों में वांछित आरोपी
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
दौसा की महवा पुलिस ने करौली के चर्चित डबल मर्डर सहित कई गंभीर वारदातों में वांछित इनामी अपराधी को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। आरोपी टॉप-10 अपराधियों की सूची में शामिल था और उस पर भरतपुर आईजी द्वारा 35 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था। पुलिस ने आरोपी के पास से देसी कट्टा और जिंदा कारतूस बरामद किए हैं।
Trending Videos
15 मुकदमों में दर्ज नाम
गिरफ्तार आरोपी दीपक गुर्जर पुत्र लखनसिंह गुर्जर निवासी शहदपुर, थाना महवा जिला दौसा के खिलाफ हत्या, चोरी और अवैध हथियार रखने के 15 मुकदमे दर्ज हैं। टोडाभीम थाना पुलिस भी लंबे समय से उसकी तलाश कर रही थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
यह भी पढ़ें- Rajasthan News: डूंगरपुर में युवक की मौत की अफवाह से तनाव, पुलिस की गाड़ी पर पथराव; दोवड़ा छावनी में तब्दील
कांस्टेबल की बहादुरी से दबोचा गया
डीएसपी मनोहरलाल मीणा ने बताया कि रविवार देर रात कांस्टेबल बनैसिंह को सूचना मिली थी कि इनामी अपराधी दीपक गुर्जर रसीदपुर क्षेत्र में घूम रहा है। सूचना पर पुलिस टीम सींत रोड पहुंची। वहां आरोपी को पुलिस गाड़ियों की लाइट दिखाई दी तो वह दीवार कूदकर भागने लगा। इस दौरान कांस्टेबल बनैसिंह ने उसका पीछा किया तो आरोपी ने कट्टा तान दिया। लेकिन बनैसिंह ने अपनी जान की परवाह न करते हुए बहादुरी से आरोपी को काबू में कर लिया और हथियार छीनकर गिरफ्तार कर लिया।
लंबे समय से फरार था आरोपी
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि दीपक गुर्जर लंबे समय से फरार चल रहा था और इलाके में भय का वातावरण बनाए हुए था। उसकी गिरफ्तारी से पुलिस को बड़ी राहत मिली है। आरोपी से पूछताछ जारी है और उसके आपराधिक नेटवर्क की भी पड़ताल की जा रही है।
यह भी पढ़ें- Actor Veer Sharma Death: बेटों के शव देख सुध खो बैठी एक्ट्रेस मां, बोली- दोनों अभी उठकर करेंगे पढ़ाई और मस्ती