Rajasthan Crime: अवैध हथियारों के साथ पांच युवक गिरफ्तार, कार में छिपाकर लाए थे; MP-हरियाणा का क्या कनेक्शन?
Rajasthan Crime: दौसा में पांच युवक अवैध हथियारों के साथ गिरफ्तार किए गए हैं। गिरफ्तार युवक एमपी से हथियार खरीदकर लाए थे और हरियाणा जा रहे थे। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
विस्तार
दौसा के नांगल राजावतान थाना पुलिस ने सोमवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध हथियार के साथ 5 युवकों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से दो पिस्तौल, मैगजीन और जिंदा कारतूस बरामद किए गए, साथ ही उनकी कार को भी जब्त कर लिया गया। गिरफ्तार युवकों की पहचान हिसार जिले के उगलाव निवासी विपिन जाट, सचिन जाट और दीपक जाट, रोहतक के कमला नगर निवासी ध्रुव पटवा और रोहित जाट के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि रोहित जाट के खिलाफ पहले से ही विभिन्न थानों में चार मामले दर्ज हैं।
नाकाबंदी में पकड़ी गई हरियाणा नंबर की कार
थाना पुलिस के एसआई समंदर सिंह ने जानकारी दी कि थाने के कांस्टेबल रामवतार को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक हरियाणा नंबर की कार प्यारीवास की ओर जा रही है, जिसमें बदमाश पिस्टल लेकर घूम रहे हैं। सूचना पर पुलिस ने तुरंत टोल प्लाजा पर नाकाबंदी की। इस दौरान तेज रफ्तार से आ रही एक कार को रोकने का प्रयास किया गया, लेकिन पुलिस को देखकर चालक ने यू-टर्न लेने की कोशिश की। पुलिस ने पीछा कर कार को रोक लिया। जांच के दौरान कार के डैशबोर्ड और सीट के नीचे दो पिस्तौल छिपाकर रखी हुई मिलीं।
यह भी पढ़ें- Rajasthan Politics: मोदी सरकार पर बरसे पूर्व CM गहलोत, GST, कन्हैयालाल हत्याकांड व वोट चोरी पर उठाए गंभीर सवाल
एमपी से खरीदे थे हथियार, पारिवारिक रंजिश का मामला
पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने खुलासा किया कि वे पारिवारिक रंजिश के चलते मध्यप्रदेश से अवैध हथियार खरीदकर हरियाणा ले जा रहे थे। पुलिस ने बरामद हथियार और कार को जब्त कर लिया है। थाना प्रभारी हुसैन अली ने बताया कि जिले में अवैध हथियार रखने वालों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई। आरोपियों से पूछताछ जारी है ताकि यह पता लगाया जा सके कि वे किन लोगों से हथियार खरीदकर लाए थे और उनका प्रयोग कहां करने की योजना थी।
दौसा पुलिस का कहना है कि अवैध हथियारों के खिलाफ यह सख्त कार्रवाई क्षेत्र में अपराधियों पर नकेल कसने के उद्देश्य से की जा रही है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि यदि कहीं अवैध हथियार या संदिग्ध गतिविधि की जानकारी मिले तो तुरंत पुलिस को सूचित करें।
यह भी पढ़ें- Rajasthan Politics: कांग्रेस नेता जूली का सरकार पर हमला, कहा- भ्रष्टाचार और अपराध से जनता त्रस्त, माफिया हावी
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.