सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Rajasthan ›   Dausa News ›   Dausa People consumed water worth 10 crore without paying bill department preparing disconnect connection

Dausa: बिना बिल चुकाए ही 10.42 करोड़ का पानी पी गए लोग, विभाग ने नोटिस देकर की कनेक्शन काटने की तैयारी

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, दौसा Published by: दौसा ब्यूरो Updated Thu, 08 Jan 2026 07:51 PM IST
विज्ञापन
सार

Dausa: दौसा शहर में पानी के बिलों का 10.42 करोड़ रुपये बकाया है। जलदाय विभाग ने वसूली अभियान शुरू कर घरेलू उपभोक्ताओं और सरकारी कार्यालयों को नोटिस जारी किए हैं। भुगतान नहीं करने पर कनेक्शन काटे जाएंगे।

Dausa People consumed water worth 10 crore without paying bill  department preparing disconnect connection
सांकेतिक - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

Trending Videos

दौसा शहरवासी और सरकारी कार्यालयों के अधिकारी व कर्मचारी बिना बिल चुकाए ही 10.42 करोड़ का पानी पी गए हैं। अब जलदाय विभाग ने नोटिस जारी कर कनेक्शन काटने की तैयारी कर ली है। अब बिल भुगतान करने पर ही कनेक्शन को कटने से बचा सकेंगे।

जलदाय विभाग ने थमाया नोटिस
शहर में पानी के बिलों का बकाया लगातार बढ़ रहा है। दिसंबर तक 10 करोड़ 42 लाख 80 हजार 133 रुपये बकाया है। इसको देखते हुए जलदाय विभाग की ओर से अभियान शुरू कर दिया है। जलदाय विभाग की ओर से अब बकाया राशि जमा नहीं कराने वाले उपभोक्ताओं को नोटिस जारी किए जा रहे हैं। सरकारी कार्यालयों को भी नोटिस थमाए गए हैं। दौसा शहर में 13 हजार 488 उपभोक्ता हैं। जिन लोगों को नोटिस जारी किया गया है, उनमें ज्यादातर उपभोक्ताओं पर पुराने बिल की राशि बकाया चल रही है।

विज्ञापन
विज्ञापन

शहर के लोगों पर 10 करोड़ 42 लाख 80 हजार 133 रुपये बकाया
शहर में 10 करोड़ 42 लाख 80 हजार 133 रुपये बकाया हैं। इनमें 8 करोड़ 62 लाख 65 हजार 725 रुपये घरेलू उपभोक्ताओं पर है। सरकारी कार्यालयों में 93 लाख 66 हजार 382 रुपये बकाया है। अब जलदाय विभाग की ओर से बकाया राशि की वसूली के लिए चलाए अभियान के तहत नोटिस जारी किए जा रहे हैं। नोटिस जारी करने के बाद भी बकाया राशि जमा नहीं कराने पर नल कनेक्शन काटे जाएंगे।

कई कॉलोनियों में वर्षों से नहीं हो रही पानी की सप्लाई
शहर में कई कॉलोनियां ऐसी हैं, जहां कई वर्षों से पानी की सप्लाई नहीं हो रही है। इन कॉलोनियों में कई उपभोक्ताओं में पहले का बिल बकाया चल रहा है। वहीं कई सरकारी कार्यालयों में पानी नहीं पहुंच पाता। ऐसे उपभोक्ताओं की ओर से नल कनेक्शन नहीं कटवाए हैं और बिल लगातार बढ़ता जा रहा है।


ये भी पढ़ें: मनोहरपुर-दौसा हाईवे बनेगा फोरलेन, श्रद्धालुओं की जान और सफर दोनों होंगे सुरक्षित

बकाया राशि की वसूली के लिए चलाया जा अभियान
जलदाय विभाग के एईएन देशराज बैरवा ने बताया कि शहर में पानी के बिलों की बकाया राशि की वसूली के लिए अभियान चलाया है। शहर में 10 करोड़ 42 लाख 80 हजार 133 रुपए बकाया हैं। इनमें 93 लाख 66 हजार 382 रुपए सरकारी कार्यालयों पर हैं। बकाया राशि की वसूली के लिए टीमें लगाई गई हैं। वहीं बकाया राशि वाले उपभोक्ताओं को नोटिस जारी किए जा रहे हैं। बकाया राशि जमा नहीं कराने पर नल कनेक्शन काटे जाएंगे। साथ ही संपत्ति कुर्की की कार्रवाई भी की जा सकती है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed