{"_id":"68ab187713050fa2f10b0061","slug":"rajasthan-news-panch-mahadev-flag-procession-in-dausa-devotees-welcomed-with-colors-2025-08-24","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Rajasthan News: दौसा में निकाली गई पंच महादेव ध्वज पदयात्रा, गुलाल उड़ाकर श्रद्धालुओं ने किया स्वागत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rajasthan News: दौसा में निकाली गई पंच महादेव ध्वज पदयात्रा, गुलाल उड़ाकर श्रद्धालुओं ने किया स्वागत
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, दौसा
Published by: उदित दीक्षित
Updated Sun, 24 Aug 2025 07:19 PM IST
सार
दौसा के सोमनाथ महादेव मंदिर से पंच महादेव ध्वज पदयात्रा निकली गई, यात्रा में श्रद्धालुओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। लोगों ने जगह-जगह गुलाल और अबीर उड़ाकर यात्रा का स्वागत किया गया। जीवंत झांकियां और शिव तांडव की प्रस्तुति लोगों के आकर्षण का केंद्र रही।
विज्ञापन
जीवंत झांकियां रहीं आकर्षण का केंद्र।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
राजस्थान के दौसा जिले में पंच महादेव ध्वज पदयात्रा रविवार को सोमनाथ महादेव मंदिर से गाजे-बाजे और शाही लवाजमे के साथ निकाली गई। यात्रा में भगवा ध्वज लेकर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया। यात्रा आगरा रोड, पीजी कॉलेज, गांधी तिराहा, गणेश मंदिर, नया कटला, मान गंज, सुंदरदास मार्ग, लालसोट रोड, सहजनाथ मंदिर, गुप्तेश्वर रोड, गुप्तेश्वर मंदिर, शिक्षक कॉलोनी, घास मंडी, हलवाई बाजार, गांधी चौक, बैजनाथ मंदिर होते हुए नीलकंठ मंदिर पहुंची।
Trending Videos
यात्रा में शामिल जीवंत झांकियां आकर्षण का केंद्र रहीं। कलाकारों ने शिव तांडव की प्रस्तुति से सबका मन मोह लिया। लोगों ने जगह-जगह यात्रा का स्वागत किया और जलपान व फल वितरित किए गए।
विज्ञापन
विज्ञापन
जीवंत झांकियां रहीं आकर्षण का केंद्र।
- फोटो : अमर उजाला
यात्रा में प्रमुख ध्वज वाहकों और भक्तों ने पंच महादेव को ध्वज अर्पित किए। मुख्य ध्वज वाहक (नीलकंठ महादेव) दिलखुश, बैजनाथ महादेव ध्वज वाहक विकास कुमार प्रजापत, सहजनाथ महादेव ध्वज वाहक नक्ष, गुप्तेश्वर महादेव ध्वज वाहक मोनू नाटाणी और सोमनाथ महादेव ध्वज वाहक कालूराम जायसवाल ने ध्वज अर्पण किए। नीलकंठ मंदिर में हजारों भक्तों ने पंगत प्रसादी ग्रहण की।