{"_id":"674f396ac2430366240ff83a","slug":"rajasthan-rpf-jawan-posted-in-ambala-missing-body-found-hanging-from-a-tree-in-dausa-2024-12-03","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rajasthan: अंबाला में तैनात आरपीएफ का जवान लापता, दौसा में पेड़ से लटका मिला शव","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rajasthan: अंबाला में तैनात आरपीएफ का जवान लापता, दौसा में पेड़ से लटका मिला शव
न्यूूज डेस्क, अमर उजाला, दौसा
Published by: अरविंद कुमार
Updated Tue, 03 Dec 2024 10:38 PM IST
सार
राजस्थान में दौसा जिले के बांदीकुई में रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स (आरपीएफ) के सीआई जगदीश मीणा ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया। सीआई की ड्यूटी हरियाणा के अंबाला में थी। वे पिछले चार दिन से आरपीएफ थाने नहीं गए थे।
विज्ञापन
मृतक सीआई जगदीश मीणा
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
राजस्थान में एक जवान के आत्महत्या करने की खबर सामने आने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई।यह मामला दौसा जिले से सामने आया है। जहां अंबाला में आरपीएफ के पद पर तैनात जगदीश मीणा ने आत्महत्या कर लिया। पिछले कुछ दिनों से वह ड्यूटी से गायब थे। अधिकारियों ने घर पर फोन कर सूचना दी कि यह तीन-चार दिन से थाने पर नहीं आए हैं।
Trending Videos
उधर, ड्यूटी से गायब होने की सूचना के बाद जगदीश मीणा की लोकेशन उनके गांव के पास आ रही थी। इस पर परिजन उन्हें खोजने के लिए लोटवाड़ा के आसपास के क्षेत्र में गए। जहां पर सीआई जगदीश मीणा फांसी के फंदे पर लटके मिले, जिनके शव को पुलिस ने बरामद किया। इसके बाद आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई। इधर, बैजूपाड़ा थाना अधिकारी घासीराम ने बताया कि मृतक पेड़ से लटका हुआ मिला था। उसके पास न कोई सुसाइड नोट मिला और न अन्य कोई दस्तावेज मिले हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
बैजूपड़ा पुलिस ने जगदीश मीणा का शव उप जिला अस्पताल पहुंचाया। थानाधिकारी घासीराम ने बताया, जगदीश मीणा (34) निवासी बोहरा ढाणी लोटवाड़ा, अंबाला में आरपीएफ में सीआई पद पर तैनात थे। मंगलवार सुबह इन्होंने गांव के पास अपने ही खेत में पेड़ से फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया। उन्होंने बताया कि सुबह करीब 10:30 बजे सूचना मिली, जिस पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को उप जिला अस्पताल पहुंचाया।
बता दें कि मृतक के दो बेटी और एक बेटा है। उन्होंने ऐसा कदम क्यों उठाया, इस मामले की जांच पुलिस कर रही है। मृतक का परिवार भी अंबाला में रहता है। पुलिस अब मामला दर्जकर छानबीन में जुट गई है।