{"_id":"6905b30fc1f137c2d00cb8b8","slug":"the-discovery-of-a-young-mans-body-at-a-forest-department-outpost-caused-a-sensation-the-electricity-departments-je-stated-that-the-wires-were-live-the-young-man-died-from-electrocution-dausa-news-c-1-1-noi1437-3579067-2025-11-01","type":"story","status":"publish","title_hn":"Dausa News: वन विभाग की चौकी में करंट से युवक की मौत, अवैध बिजली कनेक्शन से हुआ हादसा, ग्रामीणों में आक्रोश","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Dausa News: वन विभाग की चौकी में करंट से युवक की मौत, अवैध बिजली कनेक्शन से हुआ हादसा, ग्रामीणों में आक्रोश
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, दौसा
Published by: दौसा ब्यूरो
Updated Sat, 01 Nov 2025 01:08 PM IST
सार
वन विभाग की चौकी में आसपास लगे कांटेदार तारों में बिजली सप्लाई के चलते एक व्यक्ति की करंट लगने से मौत हो गई। हादसे से आक्रोशित ग्रामीणों ने मामले में जिम्मेदारों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
विज्ञापन
वन विभाग की चौकी में करंट लगने से युवक की मौत
विज्ञापन
विस्तार
जिले के मेहंदीपुर बालाजी स्थित वन विभाग की चौकी परिसर में एक व्यक्ति का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। शुक्रवार शाम स्थानीय लोगों ने चौकी के पास तारों में उलझे एक व्यक्ति को देखा और तुरंत पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी गौरव प्रधान पुलिस दल के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया। शव को अस्पताल भिजवाया गया। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि व्यक्ति की मौत करंट लगने से हुई है।
Trending Videos
मामले की जानकारी मिलते ही बिजली विभाग के जेईएन मुनिराज मीना भी मौके पर पहुंचे। जांच के दौरान उन्होंने पाया कि वन विभाग की चौकी में अवैध रूप से बिजली चोरी की जा रही थी। वनकर्मियों ने बिजली लाइन में बिना अनुमति तार डालकर सप्लाई ली थी। इसी दौरान नंगे तारों में करंट फैलने से यह हादसा हुआ। जेईएन ने तत्काल बिजली सप्लाई बंद कर तारों को काट दिया ताकि आगे कोई और दुर्घटना न हो।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें: Terrorists Arrested: राजस्थान में पांच संदिग्ध आतंकी गिरफ्तार, ATS ने बरामद किए मोबाइल और आतंकी साहित्य
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है और मृतक की पहचान के प्रयास जारी हैं।
स्थानीय लोगों ने घटना स्थल पर वन विभाग की लापरवाही पर नाराजगी जताई। उनका कहना है कि चौकी परिसर के आसपास लगे कांटेदार तारों में वनकर्मियों ने जंगली जानवरों से सुरक्षा के नाम पर बिजली प्रवाहित कर रखी थी। लोगों का आरोप है कि विभाग की इस घोर लापरवाही ने किसी निर्दोष की जान ले ली। अब मामले की जांच कर जिम्मेदारों पर कड़ी कार्रवाई की मांग उठ रही है।