सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Rajasthan ›   Dausa News ›   Rajasthan News: MP Driver Accused of Extortion Impersonated Cop for Money Inside Story Explained

Rajasthan News: सांसद के ड्राइवर पर अवैध वसूली का आरोप, फर्जी पुलिस अधिकारी बन मांगे पैसे; लोगों ने पकड़कर पीटा

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, दौसा Published by: दौसा ब्यूरो Updated Fri, 26 Sep 2025 05:43 PM IST
सार

Rajasthan News: दौसा जिले के बडकापाड़ा टोल के समीप फर्जी पुलिस बनकर ट्रक ड्राइवर से वसूली करते एक युवक को ट्रक चालकों व ग्रामीणों ने दबोच लिया। फिर युवक की लोगों ने धुनाई कर पुलिस को सौंप दिया। युवक की पहचान दौसा सासंद के ड्राइवर के रूप में हुई है।

विज्ञापन
Rajasthan News: MP Driver Accused of Extortion Impersonated Cop for Money Inside Story Explained
सांसद मुरारी लाल मीणा की गाड़ी का ड्राइवर को अवैध वसूली के आरोप में लोगों ने पीटा - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

दौसा जिले के झापदा थाना इलाके में बुधवार को हुई एक घटना ने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी। एक युवक, जो सांसद मुरारी लाल मीणा की एस्कॉर्ट गाड़ी का ड्राइवर बताया जा रहा है, पर ट्रक चालक से अवैध वसूली करने का आरोप लगा। ग्रामीणों ने युवक को पकड़कर उसकी पिटाई की और बाद में पुलिस के हवाले कर दिया। इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।

Trending Videos

 
फर्जी पुलिस बनकर रोका ट्रक
जानकारी के अनुसार, आरोपी युवक ने खुद को पुलिस अधिकारी बताकर लकड़ी से भरे ट्रक को रुकवाया। ट्रक चालक से पैसों की मांग को लेकर विवाद हो गया। इस दौरान मौके पर ग्रामीण और अन्य ट्रक चालक इकट्ठा हो गए। गुस्साई भीड़ ने युवक को पकड़कर पहले कुर्सी पर बैठाया और फिर उसकी पिटाई शुरू कर दी।
विज्ञापन
विज्ञापन

 
पुलिस कार्रवाई पर सवाल
घटना की सूचना पहले झापदा थाना पुलिस को दी गई, लेकिन ग्रामीणों के अनुसार वहां से कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसके बाद जानकारी लालसोट थाना पुलिस तक पहुंची। लालसोट के एएसपी दिनेश अग्रवाल ने बताया कि पुलिस टीम मौके पर पहुंची और युवक को भीड़ से छुड़ाकर हिरासत में लिया। हालांकि अब तक इस मामले में कोई औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं हुई है। पुलिस का कहना है कि शिकायत मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।



यह भी पढ़ें- Rajasthan News: पाकिस्तानी जासूस 'खान' ने उगले तीन हैंडलरों के नाम, सीमा से सटी इन जगहों पर रखता था नजर
 
तीन लाख से अधिक का लेनदेन सामने आया
पूछताछ के दौरान यह जानकारी सामने आई कि इस प्रकरण में करीब 3 लाख 30 हजार रुपये का लेनदेन यूपीआई के माध्यम से किया गया है। यह राशि किसी अन्य व्यक्ति के खाते में भेजी गई है। फिलहाल पुलिस इस लेनदेन की जांच कर रही है ताकि पूरे मामले की सच्चाई सामने आ सके।
 
जांच में जुटी पुलिस
लालसोट पुलिस पूरे मामले की गहन जांच कर रही है। अधिकारी कह रहे हैं कि वायरल वीडियो और लेनदेन की जांच के बाद ही स्पष्ट होगा कि अवैध वसूली में और कौन-कौन शामिल था। फिलहाल हिरासत में लिए गए युवक से पूछताछ जारी है।

यह भी पढ़ें- Rajasthan Education: राजस्थान की अनोखी पाठशाला! पढ़ने वाला कोई नहीं, फिर भी शिक्षक हाजिर; क्या है माजरा?

 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed