{"_id":"68dfd28d75d2aa507b0ff6b5","slug":"the-joy-of-buying-a-new-car-turned-into-sorrow-a-swift-car-rear-ended-a-parked-trailer-killing-two-and-seriously-injuring-three-friends-were-returning-home-after-booking-a-new-car-when-the-car-crashed-into-a-trailer-dausa-news-c-1-1-noi1437-3476811-2025-10-03","type":"story","status":"publish","title_hn":"Accident News: नई कार बुक करने के बाद लौट रहे थे, दोस्तों से सवार कार ट्रेलर में जा घुसी, दो की मौत; तीन घायल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Accident News: नई कार बुक करने के बाद लौट रहे थे, दोस्तों से सवार कार ट्रेलर में जा घुसी, दो की मौत; तीन घायल
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, दौसा
Published by: दौसा ब्यूरो
Updated Fri, 03 Oct 2025 11:20 PM IST
सार
Dausa Accident: दौसा के हाईवे पर नई कार बुक कर लौट रहे दोस्तों की कार खड़े ट्रेलर से टकरा गई। हादसे में दो युवकों की मौत हो गई और तीन गंभीर रूप से घायल हो गए। परिवारों की खुशियां गम में बदल गईं।
विज्ञापन
दुर्घटनाग्रस्त कार तथा उससे घायलों को निकालते पुलिसकर्मी और स्थानीय
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
दौसा जिले के सदर थाना इलाके में शुक्रवार शाम एक दर्दनाक सड़क हादसे ने खुशियां गम में बदल दीं। नेशनल हाईवे 21 पर हाईवे किंग होटल के सामने तेज रफ्तार कार सड़क किनारे खड़े ट्रेलर में जा घुसी। हादसे में कार सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी दोस्त जयपुर से नई कार बुक करवा कर घर लौट रहे थे।
Trending Videos
तेज धमाके से गूंजा इलाका
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कार की स्पीड काफी तेज थी और अचानक खड़े ट्रेलर में जा घुसी। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार का अगला हिस्सा पूरी तरह से चकनाचूर हो गया और उसमें सवार युवक बुरी तरह फंस गए। हादसे की तेज आवाज सुनकर आसपास के ढाणियों और होटल से लोग दौड़कर मौके पर पहुंचे और बचाव कार्य शुरू किया। हाईवे पर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं।
विज्ञापन
विज्ञापन
पुलिस और ग्रामीणों ने निकाले घायल
सूचना मिलते ही सदर थाना प्रभारी हनुमान सहाय पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों की मदद से कार में फंसे घायलों को बाहर निकाला गया। अजीत को जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे जयपुर रेफर कर दिया।
यह भी पढ़ें- कफ सिरप से मौत पर सियासत: बच्चों के मरने पर स्वास्थ्य मंत्री ने ठहराई माताओं की जिम्मेदारी, बेनीवाल क्या बोले?
मृतक और घायलों की पहचान
हादसे में अजीत मीना निवासी कंचनपुरा और रवि मीना पुत्र हरिमोहन मीना निवासी ठिकरिया की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, कार में सवार अजीत मीना निवासी नांदरी और धर्मराज निवासी कंचनपुरा गंभीर रूप से घायल हुए। कार से घायलों को निकालने में ग्रामीणों और पुलिस को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी।
खुशी का माहौल मातम में बदला
थाना प्रभारी हनुमान सहाय ने बताया कि मृतक और घायल युवक नई कार बुक करवा कर परिजनों को यह खुशखबरी देने घर लौट रहे थे। परिवारों में कार आने की खुशी का माहौल था, लेकिन हादसे की खबर मिलते ही घरों में कोहराम मच गया। पुलिस ने हादसे के बाद ट्रेलर को जब्त कर थाने में खड़ा कर दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें- कफ सिरप से बच्चों की मौत मामला: खांसी की दवा Dextromethorphan को सरकार ने दी क्लीन चिट, भरतपुर में एक और मौत