Rajasthan: कैबिनेट मंत्री की पत्नी व पूर्व मंत्री के खिलाफ अभद्र टिप्पणी पर जिले में बवाल, आरोपी की तलाश तेज
Dausa News: पूर्व मंत्री गोलमा देवी के सोशल मीडिया पर की गई अभद्र टिप्पणी के विरोध में रविवार को जिले में बवाल मच गया। आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर सर्व समाज के लोगों ने नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। इस दौरान थाने में ज्ञापन देकर आरोपी की गिरफ्तारी की गई।
विस्तार
दौसा जिले में सोशल मीडिया पर पूर्व मंत्री और कैबिनेट मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा की पत्नी गोलमा देवी के खिलाफ की गई अभद्र टिप्पणी के बाद हालात गरमा गए हैं। इस टिप्पणी को लेकर सर्व समाज के लोगों ने गहरा रोष जताते हुए आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग उठाई है। जिले के विभिन्न थानों में ज्ञापन और परिवाद दिए गए हैं, वहीं कई जगह विरोध-प्रदर्शन भी हुए।
कई थानों में मुकदमे और ज्ञापन
कोतवाली, सदर, बैजूपाड़ा, नांगल राजावतान, पापड़दा, महवा और मंडावर सहित कई थानों में समाज के लोगों ने एकजुट होकर कार्रवाई की मांग की। कोतवाली थाने में ब्राह्मण समाज ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। आरोप है कि कानोता निवासी कमल गुर्जर ने सोशल मीडिया पर गोलमा देवी के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की थी।
सर्व समाज का विरोध और बयान
पूर्व सरपंच रामेड़ा और समाज के नेता गब्बू जोशी ने कहा कि गोलमा देवी सर्व समाज की ‘मौसी’ हैं, जिन्होंने हमेशा समाज में भाईचारे और एकता की मिसाल कायम की है। उनके खिलाफ अभद्र टिप्पणी करना निंदनीय और अस्वीकार्य है। गब्बू जोशी ने चेतावनी दी कि ऐसे आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए, क्योंकि समाज इस तरह के कृत्य को बर्दाश्त नहीं करेगा।
यह भी पढ़ें- Rajasthan News: मेड़ता से भाजपा विधायक के चेहरे पर पोती गई कालिख, गरमाई सियासत; CM भजनलाल का दौरा हुआ था रद्द
सर्व समाज के कई प्रतिनिधि, जिनमें रितेश पारीक, विहिप नेता रोहित डंगायच, शिवदत्त शर्मा, राजेश शर्मा, उदित पारीक, शशि पारीक, कुलदीप, प्रहलाद, सोहन लाल बापी, नरेंद्र सोती और सौरव पतड़िया शामिल हैं, ने कोतवाल सुधीर उपाध्याय को लिखित शिकायत दी। उन्होंने आरोपी की तुरंत गिरफ्तारी और कठोर दंड की मांग रखी। इसी तरह सदर थाना, बैजूपाड़ा और नांगल में भी समाज के लोगों जिनमें बनवारी बड़ागांव, पिंटू पापड़दा और अनीराज शामिल रहे, ने ज्ञापन सौंपे और आरोपी के खिलाफ नारेबाजी की।
माहौल संवेदनशील, कार्रवाई की मांग तेज
घटना के बाद जिलेभर में सामाजिक संगठनों में गुस्सा है। पुलिस ने मामले को दर्ज कर जांच शुरू कर दी है, हालांकि अभी तक गिरफ्तारी नहीं हुई है। सर्व समाज का कहना है कि जब तक आरोपी को गिरफ्तार कर सख्त सजा नहीं दी जाती, तब तक विरोध जारी रहेगा। फिलहाल, जिला प्रशासन हालात पर नजर बनाए हुए है और पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई है।
यह भी पढ़ें- Rajasthan: किशोरी का पीछा कर गरबा पंडाल में घुसा नाबालिग, बताया झूठा नाम; सामान छीन बनाने लगा साथ चलने का दबाव
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.