{"_id":"67c583258b464d130a0866ff","slug":"dholpur-news-major-action-by-police-and-dst-team-stock-of-illegal-liquor-recovered-three-accused-arrested-2025-03-03","type":"story","status":"publish","title_hn":"Dholpur News: पुलिस और डीएसटी टीम की बड़ी कार्रवाई, अवैध शराब का जखीरा बरामद, तीन आरोपी गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Dholpur News: पुलिस और डीएसटी टीम की बड़ी कार्रवाई, अवैध शराब का जखीरा बरामद, तीन आरोपी गिरफ्तार
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, धौलपुर
Published by: प्रिया वर्मा
Updated Mon, 03 Mar 2025 03:53 PM IST
विज्ञापन
सार
निहालगंज थाना पुलिस एवं डीएसटी टीम ने संयुक्त कार्रवाई कर गाड़ी में अवैध रूप से ले जाई जा रही 6 कार्टून देशी शराब और 4 कार्टून बीयर जब्त की है। मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार उनसे पूछताछ की जा रही है।

राजस्थान
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
निहालगंज थाना पुलिस एवं डीएसटी टीम धौलपुर ने कार्रवाई करते हुए एक गाड़ी से अवैध देशी शराब व बीयर का जखीरा पकड़ा है। साथ ही मौके से अवैध शराब की खरीद-फरोख्त में लिप्त तीन आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गाड़ी से 6 कार्टून में 288 पव्वे देशी शराब व 4 कार्टून में 96 बीयर बरामद की है। गिरफ्त में आए तीनों आरोपियों से पुलिस अब पूछताछ कर रही है।

Trending Videos
निहालगंज थाने के सहायक उपनिरीक्षक होतम सिंह ने बताया कि रविवार रात मिली सूचना के आधार पर डीएसटी टीम के साथ संयुक्त कार्रवाई करते हुए पुलिस ने रीको एरिया ओंडेला रोड धौलपुर से अवैध शराब की खेप ले जाते हुए गाड़ी को पकड़ा है। साथ ही मौके से गाड़ी द्वारा अवैध शराब ले जाते हुए गौरव पुत्र हरिओम त्यागी, शिवकुमार पुत्र रामनाथ और नारायन सिंह पुत्र रमेशचंद बघेला को गिरफ्तार किया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
एएसआई होतम सिंह ने बताया कि तलाशी के दौरान गाड़ी से 6 कार्टूनों में 288 पव्वे देशी शराब व 4 कार्टून में 96 बीयर बरामद की गई और गाड़ी को भी जब्त कर लिया गया है।