{"_id":"68add0e9b7de7cc8ba0eef53","slug":"rajasthan-dholpur-news-five-youths-became-victims-of-landslide-three-youths-swept-away-in-the-strong-flow-of-w-2025-08-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"Landslide: जम्मू में लैंडस्लाइड, पानी में बहे राजस्थान के पांच युवक, दो ने ऐसे बचाई जान; तीन की तलाश जारी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Landslide: जम्मू में लैंडस्लाइड, पानी में बहे राजस्थान के पांच युवक, दो ने ऐसे बचाई जान; तीन की तलाश जारी
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, धौलपुर
Published by: तरुणेंद्र चतुर्वेदी
Updated Tue, 26 Aug 2025 08:51 PM IST
विज्ञापन
सार
Dholpur News: धौलपुर जिले के सैंपऊ कस्बे से बीते दिन पांच युवक जम्मू माता वैष्णव देवी के मंदिर दर्शन करने गए थे, तभी वहां से लौटते वक्त रास्ते में लैंडस्लाइड की घटना घट गई। इसके बाद पांचों युवक पानी के तेज बहाव में बह गए। बड़ी मुश्किल से दो युवकों ने जान बचा ली है। लेकिन तीन युवक अभी-भी लापता हैं। रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। घर में सूचना मिलते ही कोहराम छा गया है।
लापता युवकों को लेकर घर पर चिंतित बैठे हुए परिजन।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
राजस्थान, धौलपुर जिले के सैंपऊ कस्बे के पांच युवक कुछ दिन पहले जम्मू कटरा स्थित वैष्णो देवी माता मंदिर के दर्शन के लिए गए थे। लौटते समय जम्मू के पास किशनपुर डोमेल रोड, गरनई लोटा स्थान पर लैंडस्लाइड हो गया। पहाड़ से गिरे पत्थर और मलबे के साथ अचानक पानी का तेज बहाव आ गया, जिसमें सभी पांच युवक फंस गए। इस हादसे में दो युवक, आदित्य पुत्र हरिओम परमार (सैंपऊ) और दीपक पुत्र विष्णु मित्तल (तसीमों) किसी तरह तैरकर अपनी जान बचाने में सफल रहे। दोनों एक पेड़ के सहारे पानी से बाहर निकलकर सुरक्षित जगह पर बैठ गए।
परिजन जम्मू के लिए रवाना
लेकिन बाकी तीन युवक, यश पुत्र शशिकांत गर्ग (गर्ग कॉलोनी, सैंपऊ), प्रांशु पुत्र सुनील मित्तल (नगला राय जीत, हाल निवासी सैंपऊ) और शिव बंसल पुत्र विनोद बंसल (खेरागढ़) तेज पानी के बहाव में बह गए और लापता हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही परिवारों में कोहराम मच गया। परिजन तुरंत गाड़ियों से जम्मू के लिए रवाना हो गए।
रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
घटना के लगभग दो घंटे बाद मौके पर एनडीआरएफ और स्थानीय पुलिस की टीम पहुंची। उन्होंने बचे हुए दोनों युवकों से जानकारी लेकर लापता तीनों की तलाश शुरू की। फिलहाल रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। लापता युवकों को लेकर कोई भी नई जानकारी सामने नहीं आई है। वहीं, लापता युवकों के घर पर आने-जाने वालों की भीड़ जुटी हुई है। सब लोग इस मामले को लेकर चिंतित हो रहे हैं।
ये भी पढ़ें- Rajasthan Politics: प्रदेश में बाढ़ के साथ बढ़ी सियासी जंग, डोटासरा और जूली हमलावर; इन मुद्दों पर की घेराबंदी
अचानक तेज बहाव के चपेट में आ गए थे युवक
पांचों युवक 23 अगस्त को सैंपऊ से वैष्णो देवी दर्शन के लिए रवाना हुए थे और आज मंगलवार को घर लौटने वाले थे। ट्रेन में देरी होने की वजह से वे जम्मू से कटरा जाने वाले रास्ते से ट्रेन पकड़ने निकले थे। रास्ते में लैंडस्लाइड होने पर सभी नीचे उतर आए, तभी अचानक तेज बहाव ने उन्हें चपेट में ले लिया।
हालांकि, ऐसे दौर में जब देश के अधिकांश राज्यों में बारिश हो रही है। बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं। पहाड़ी क्षेत्रों में हर पल लैंडस्लाइड का खतरा बना हुआ है, तो आपको अपनी यात्राएं टालने का प्रयास करना चाहिए। ताकि ऐसी किसी भी अप्रिय घटना का शिकार होने से आप सब बच सकें।
ये भी पढ़ें- Rajasthan: सीने पर एमपी बेनीवाल का टैटू, मरने से पहले पत्र लिखा, कहा- पुलिस किसी को भी मार सकती है; मामला क्या
Trending Videos
परिजन जम्मू के लिए रवाना
लेकिन बाकी तीन युवक, यश पुत्र शशिकांत गर्ग (गर्ग कॉलोनी, सैंपऊ), प्रांशु पुत्र सुनील मित्तल (नगला राय जीत, हाल निवासी सैंपऊ) और शिव बंसल पुत्र विनोद बंसल (खेरागढ़) तेज पानी के बहाव में बह गए और लापता हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही परिवारों में कोहराम मच गया। परिजन तुरंत गाड़ियों से जम्मू के लिए रवाना हो गए।
विज्ञापन
विज्ञापन
रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
घटना के लगभग दो घंटे बाद मौके पर एनडीआरएफ और स्थानीय पुलिस की टीम पहुंची। उन्होंने बचे हुए दोनों युवकों से जानकारी लेकर लापता तीनों की तलाश शुरू की। फिलहाल रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। लापता युवकों को लेकर कोई भी नई जानकारी सामने नहीं आई है। वहीं, लापता युवकों के घर पर आने-जाने वालों की भीड़ जुटी हुई है। सब लोग इस मामले को लेकर चिंतित हो रहे हैं।
ये भी पढ़ें- Rajasthan Politics: प्रदेश में बाढ़ के साथ बढ़ी सियासी जंग, डोटासरा और जूली हमलावर; इन मुद्दों पर की घेराबंदी
अचानक तेज बहाव के चपेट में आ गए थे युवक
पांचों युवक 23 अगस्त को सैंपऊ से वैष्णो देवी दर्शन के लिए रवाना हुए थे और आज मंगलवार को घर लौटने वाले थे। ट्रेन में देरी होने की वजह से वे जम्मू से कटरा जाने वाले रास्ते से ट्रेन पकड़ने निकले थे। रास्ते में लैंडस्लाइड होने पर सभी नीचे उतर आए, तभी अचानक तेज बहाव ने उन्हें चपेट में ले लिया।
हालांकि, ऐसे दौर में जब देश के अधिकांश राज्यों में बारिश हो रही है। बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं। पहाड़ी क्षेत्रों में हर पल लैंडस्लाइड का खतरा बना हुआ है, तो आपको अपनी यात्राएं टालने का प्रयास करना चाहिए। ताकि ऐसी किसी भी अप्रिय घटना का शिकार होने से आप सब बच सकें।
ये भी पढ़ें- Rajasthan: सीने पर एमपी बेनीवाल का टैटू, मरने से पहले पत्र लिखा, कहा- पुलिस किसी को भी मार सकती है; मामला क्या