{"_id":"64982725d8ca3baabb02247a","slug":"dungarpur-crime-thieves-targeted-jewelery-shop-stole-six-kg-of-silver-jewelery-2023-06-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Dungarpur Crime: ज्वेलरी शॉप को चोरों ने बनाया निशाना, शटर तोड़कर दुकान में घुसे, छह किलो चांदी के जेवर किए पार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Dungarpur Crime: ज्वेलरी शॉप को चोरों ने बनाया निशाना, शटर तोड़कर दुकान में घुसे, छह किलो चांदी के जेवर किए पार
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, डूंगरपुर
Published by: अरविंद कुमार
Updated Sun, 25 Jun 2023 05:08 PM IST
विज्ञापन
सार
राजस्थान में डूंगरपुर जिले के तहत आने वाले आसपुर थाना क्षेत्र के बड़ोदा गांव में चोरों ने शनिवार देर रात एक ज्वेलरी शॉप को निशाना बनाया। चोर ज्वेलरी शॉप का शटर ऊंचा कर छह किलो चांदी के जेवर चुराकर ले गए। पीड़ित ज्वेलरी शॉप मालिक की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्जकर जांच शुरू कर दी है।

शटर तोड़कर दुकान में घुसे
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
डूंगरपुर में आसपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बड़ोदा गांव में चोरों ने रात को एक ज्वेलरी शॉप को अपना निशाना बनाया। चोर शॉप का शटर ऊंचा करके छह किलो चांदी के जेवर चुराकर ले गये हैं। पीड़ित ज्वेलरी शॉप मालिक की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Trending Videos
आसपुर थाने के थानाधिकारी सवाई सिंह सोढा के मुताबिक, बड़ोदा निवासी अभिषेक पुत्र रमेश पंचाल ने रिपोर्ट दी है। रिपोर्ट में बताया कि उसकी बड़ोदा गांव में ज्वेलरी की शॉप है। रोज की तरह वह अपनी शाम को अपनी दूकान बंद करके गया था। अज्ञात चोर रात को आए और उसकी ज्वेलरी शॉप का शटर तोड़कर अंदर घुसे।
विज्ञापन
विज्ञापन
वहीं, चोर उसकी ज्वेलरी शॉप में रखे छह किलो चांदी के जेवर चुराकर ले गए हैं। इधर, पीड़ित ज्वेलरी शॉप मालिक की रिपोर्ट पर पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज कर लिया है। वहीं, अज्ञात बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है।