{"_id":"5ba1796d867a557f025673d2","slug":"election-commissioner-om-prakash-rawat-rejected-the-demand-for-voting-with-ballot-papers","type":"story","status":"publish","title_hn":"बैलेट पेपर से मतदान की मांग खारिज, सेल्फी पर भी लगा प्रतिबंध","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
बैलेट पेपर से मतदान की मांग खारिज, सेल्फी पर भी लगा प्रतिबंध
ब्यूरो/ अमर उजाला, जयपुर
Updated Wed, 19 Sep 2018 03:47 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
मुख्य निर्वाचन आयुक्त ओम प्रकाश रावत ने कहा कि देश में पहली बार अगले विधानसभा चुनावों में वीवीपेट और इवीएम एम थ्री मशीनों से मतदान करवाए जाएंगे। इन मशीनों में किसी भी तरह से छेड़छाड़ नहीं की जा सकती।
उन्होंने राजनीतिक पार्टियों की बैलेट पेपर के जरिए मतदान करवाने की मांग को भी खारिज किया और कहा कि मतदान के दौरान सेल्फी पर भी प्रतिबंध रहेगा। रावत ने पत्रकारों से कहा कि निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव के लिए अत्याधुनिक मशीनों का इस्तेमाल किया जा रहा है, जिनमें किसी भी तरह की छेड़छाड़ की शंका नहीं है।
उन्होंने कहा कि सिटीजन विजिलेंस व्यवस्था भी पहली बार लागू की जा रही है, जिसके जरिए कोई व्यक्ति किसी भी तरह की गड़बड़ी का वीडियो डाउनलोड करेगा, तो उस पर 24 घंटे के भीतर सख्त कार्रवाई होगी। साथ ही, शिकायतकर्ता चाहे तो उसका नाम भी गुप्त रखा जाएगा।
Trending Videos
उन्होंने राजनीतिक पार्टियों की बैलेट पेपर के जरिए मतदान करवाने की मांग को भी खारिज किया और कहा कि मतदान के दौरान सेल्फी पर भी प्रतिबंध रहेगा। रावत ने पत्रकारों से कहा कि निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव के लिए अत्याधुनिक मशीनों का इस्तेमाल किया जा रहा है, जिनमें किसी भी तरह की छेड़छाड़ की शंका नहीं है।
विज्ञापन
विज्ञापन
उन्होंने कहा कि सिटीजन विजिलेंस व्यवस्था भी पहली बार लागू की जा रही है, जिसके जरिए कोई व्यक्ति किसी भी तरह की गड़बड़ी का वीडियो डाउनलोड करेगा, तो उस पर 24 घंटे के भीतर सख्त कार्रवाई होगी। साथ ही, शिकायतकर्ता चाहे तो उसका नाम भी गुप्त रखा जाएगा।