{"_id":"6860e646967d423d6c0db296","slug":"hanumangarh-junction-city-police-recovered-narcotic-substance-heroin-worth-rs-72-lakh-hanumangarh-news-c-1-1-noi1410-3112035-2025-06-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hanumangarh News: हनुमानगढ़ में 180 ग्राम हेरोइन के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 72 लाख","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hanumangarh News: हनुमानगढ़ में 180 ग्राम हेरोइन के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 72 लाख
न्यूज डेस्क, अमर उजाला,हनुमानगढ़
Published by: हनुमानगढ़ ब्यूरो
Updated Sun, 29 Jun 2025 05:36 PM IST
सार
हनुमानगढ़ जिले में नशा तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत हनुमानगढ़ जंक्शन पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो तस्करों को गिरफ्तार किया है।
विज्ञापन
जंक्शन सिटी पुलिस ने 72 लाख की हेरोइन सहित दो तस्करो को गिरफ्तार किया।
- फोटो : credit
विज्ञापन
विस्तार
हनुमानगढ़ जिले में नशा तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत हनुमानगढ़ जंक्शन पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। गश्त के दौरान पुलिस ने दो संदिग्ध युवकों को रोककर तलाशी ली, जिसमें उनके पास से करीब 179.52 ग्राम हेरोइन (चिट्टा) बरामद हुई। अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी अनुमानित कीमत लगभग 72 लाख रुपये आंकी गई है।
हरियाणा के रहने वाले हैं आरोपी
पुलिस ने मौके से दोनों तस्करों को गिरफ्तार कर लिया और उनके पास से एक मोटरसाइकिल भी जब्त की। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान लखवीर सिंह उर्फ लक्खा (25) निवासी अबूबशहर, डबवाली और विनोद कुमार (43) निवासी ऐलनाबाद, सिरसा (हरियाणा) के रूप में हुई है। आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/21 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच गोलूवाला थानाप्रभारी हरबंश लाल को सौंपी गई है।
यह भी पढ़ें: पायलट राजवीर सिंह की मौत के 13वें दिन मां के भी प्राण निकले, परिवार में शोक की लहर
एसपी के सख्त निर्देश के तहत हुई कार्रवाई
पुलिस अधीक्षक हरी शंकर के निर्देश पर जिले में नशा तस्करी, अवैध मादक पदार्थों और अन्य आपराधिक गतिविधियों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के तहत यह कार्रवाई हनुमानगढ़ जंक्शन थानाधिकारी लक्ष्मण सिंह राठौड़ के नेतृत्व में की गई। इस ऑपरेशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जनेश तंवर और सीओ सिटी मीनाक्षी का भी पर्यवेक्षण रहा।
चंदड़ा फाटक के पास पकड़े गए तस्कर
पुलिस उप निरीक्षक गजेन्द्र सिंह अपनी टीम के साथ गश्त पर थे, जब चंदड़ा फाटक के पास दो संदिग्ध युवकों को रोका गया। पूछताछ व तलाशी के दौरान उनके पास से भारी मात्रा में हेरोइन बरामद हुई। इसके बाद मौके पर ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। इस पूरी कार्रवाई में एसआई गजेन्द्र शर्मा, हेड कांस्टेबल राकेश कुमार, कांस्टेबल चंद्रविजय, सुरेन्द्र कुमार, जीतराम, योगेन्द्र कुमार और अजायब सिंह शामिल रहे। पुलिस अब गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ कर नेटवर्क की पूरी जानकारी जुटाने में लगी है।
Trending Videos
हरियाणा के रहने वाले हैं आरोपी
पुलिस ने मौके से दोनों तस्करों को गिरफ्तार कर लिया और उनके पास से एक मोटरसाइकिल भी जब्त की। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान लखवीर सिंह उर्फ लक्खा (25) निवासी अबूबशहर, डबवाली और विनोद कुमार (43) निवासी ऐलनाबाद, सिरसा (हरियाणा) के रूप में हुई है। आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/21 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच गोलूवाला थानाप्रभारी हरबंश लाल को सौंपी गई है।
विज्ञापन
विज्ञापन
यह भी पढ़ें: पायलट राजवीर सिंह की मौत के 13वें दिन मां के भी प्राण निकले, परिवार में शोक की लहर
एसपी के सख्त निर्देश के तहत हुई कार्रवाई
पुलिस अधीक्षक हरी शंकर के निर्देश पर जिले में नशा तस्करी, अवैध मादक पदार्थों और अन्य आपराधिक गतिविधियों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के तहत यह कार्रवाई हनुमानगढ़ जंक्शन थानाधिकारी लक्ष्मण सिंह राठौड़ के नेतृत्व में की गई। इस ऑपरेशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जनेश तंवर और सीओ सिटी मीनाक्षी का भी पर्यवेक्षण रहा।
चंदड़ा फाटक के पास पकड़े गए तस्कर
पुलिस उप निरीक्षक गजेन्द्र सिंह अपनी टीम के साथ गश्त पर थे, जब चंदड़ा फाटक के पास दो संदिग्ध युवकों को रोका गया। पूछताछ व तलाशी के दौरान उनके पास से भारी मात्रा में हेरोइन बरामद हुई। इसके बाद मौके पर ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। इस पूरी कार्रवाई में एसआई गजेन्द्र शर्मा, हेड कांस्टेबल राकेश कुमार, कांस्टेबल चंद्रविजय, सुरेन्द्र कुमार, जीतराम, योगेन्द्र कुमार और अजायब सिंह शामिल रहे। पुलिस अब गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ कर नेटवर्क की पूरी जानकारी जुटाने में लगी है।