{"_id":"683f0108a80712a40a0d7f37","slug":"hanumangarh-news-failed-attempt-of-firing-at-gogamedi-samadhi-sthal-police-suspect-haryana-connection-2025-06-03","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hanumangarh News: गोगामेड़ी समाधि स्थल पर फायरिंग की नाकाम कोशिश, पुलिस को हरियाणा कनेक्शन की आशंका","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hanumangarh News: गोगामेड़ी समाधि स्थल पर फायरिंग की नाकाम कोशिश, पुलिस को हरियाणा कनेक्शन की आशंका
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, हनुमानगढ़/जयपुर
Published by: हिमांशु प्रियदर्शी
Updated Tue, 03 Jun 2025 07:35 PM IST
विज्ञापन
सार
Hanumangarh News: सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की पत्नी शीला शेखावत ने बताया कि उन्हें पहले भी जान से मारने की धमकियां मिल चुकी हैं। उन्होंने कहा कि मुझे पहले भी फोन आया था, जिसमें कहा गया था कि जैसे गोगामेड़ी को मारा गया, वैसे ही तुम्हें भी खत्म कर दिया जाएगा।

सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की पत्नी शीला शेखावत
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
हनुमानगढ़ जिले के नोहर क्षेत्र से सोमवार सुबह एक बड़ी आपराधिक घटना की सूचना सामने आई है। सुखदेव सिंह गोगामेड़ी के घर और उनके समाधि स्थल पर अज्ञात युवकों द्वारा फायरिंग की नाकाम कोशिश की गई। शुरुआती जानकारी के अनुसार, तीन से चार युवक एक सफेद रंग की कार में सवार होकर पहले गोगामेड़ी के घर के पास पहुंचे, जहां संदिग्ध हरकतें करने के बाद वे समाधि स्थल की ओर बढ़े और वहां हवाई फायरिंग की कोशिश की।

Trending Videos
इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई। खेतों में काम कर रहे कुछ ग्रामीणों ने गोलियों जैसी आवाजें सुनी और तुरंत पुलिस को सूचित किया। सूचना मिलते ही नोहर की एडिशनल एसपी राज कंवर पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचीं और घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस द्वारा आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है, जिसमें एक सफेद कार संदिग्ध गतिविधियों में देखी गई है।
विज्ञापन
विज्ञापन
यह भी पढ़ें- Barmer News: ट्रक की टक्कर से दुकान में घुसी कार, दूल्हा और चचेरे भाई की मौत; मातम में बदलीं शादी की खुशियां
हरियाणा की ओर भागे संदिग्ध
पुलिस सूत्रों के अनुसार, प्रारंभिक जांच में यह जानकारी सामने आई है कि संदिग्ध युवक हरियाणा की ओर भाग निकले। सीमावर्ती क्षेत्रों में नाकाबंदी कर दी गई है और हरियाणा पुलिस को भी सूचना दे दी गई है। पुलिस को शक है कि यह संगठित आपराधिक गिरोह की साजिश हो सकती है, जिसकी योजना किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की थी लेकिन समय रहते वह नाकाम हो गए।
शीला शेखावत को पहले भी मिल चुकी हैं धमकियां
घटना के बाद सामाजिक कार्यकर्ता और सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की पत्नी शीला शेखावत भी घटनास्थल के लिए रवाना हुईं। उन्होंने मीडिया से बातचीत में बताया कि उन्हें पहले भी जान से मारने की धमकियां मिल चुकी हैं। उन्होंने कहा कि मुझे पहले भी फोन आया था, जिसमें कहा गया था कि जैसे गोगामेड़ी को मारा गया, वैसे ही तुम्हें भी खत्म कर दिया जाएगा। इस संबंध में मैंने चित्रकूट थाने में FIR दर्ज करवाई थी।
शीला ने यह भी कहा कि उन्हें शक है कि यह हमला उन्हें डराने या उनकी सामाजिक सक्रियता को कमजोर करने के उद्देश्य से किया गया हो सकता है। उन्होंने कहा कि समाज में बदलाव लाने वाले लोगों को ऐसे हमलों से दबाने की कोशिश की जाती है।
गोगामेड़ी की हत्या की पुनरावृत्ति की आशंका?
गौरतलब है कि गोगामेड़ी की हत्या भी एक साजिश के तहत की गई थी और उस घटना के बाद से ही उनकी पत्नी शीला शेखावत को निरंतर निशाना बनाया जा रहा है। इस घटना के पीछे किन तत्वों का हाथ है, यह जांच का विषय है। लेकिन पुलिस इसे एक गंभीर सुरक्षा चूक के रूप में देख रही है।
यह भी पढ़ें- Ajmer: IFFCO उत्पादों को लेकर फैलाई जा रही भ्रामक जानकारी, कंपनी ने कहा- किशनगढ़ छापामारी से कोई संबंध नहीं
पुलिस अलर्ट, सुरक्षा बढ़ाई गई
पुलिस अधीक्षक स्तर से लेकर नोहर थाना पुलिस तक सभी सक्रिय हो गए हैं। समाधि स्थल और गोगामेड़ी के आवास पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। आसपास के गांवों में सघन तलाशी अभियान भी चलाया जा रहा है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही संदिग्धों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा। घटना से इलाके में दहशत का माहौल है, लेकिन पुलिस ने लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने और सहयोग बनाए रखने की अपील की है।
फिलहाल पुलिस विभिन्न कोणों से मामले की जांच कर रही है, जिसमें आपसी रंजिश, राजनैतिक द्वेष और समाज विरोधी तत्वों की साजिश शामिल है। मामला हाई-प्रोफाइल होते हुए अब ATS और SOG तक भी भेजे जाने की तैयारी की जा रही है।