सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Rajasthan ›   Hanumangarh News ›   Rajasthan Flood District Collector and SP gave information in a press conference

Rajasthan Flood: सीएम भजनलाल ने अधिकारियों को किया अलर्ट, पंजाब के CM से की बात; घग्गर नदी का बढ़ा जलस्तर

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, हनुमानगढ़ Published by: हनुमानगढ़ ब्यूरो Updated Tue, 02 Sep 2025 08:11 AM IST
सार

Rajasthan Weather: राजस्थान के कई जिलों में बारिश का अलर्ट है। वहीं, हनुमानगढ़ में अतिवृष्टि और घग्घर नदी में बढ़ते जलस्तर को लेकर सीएम भजनलाल ने पंजाब के मुख्यमंत्री से बात की है। अधिकारियों को सतर्क रहने का निर्देश दिया है। जिला प्रशासन ने लोगों को जरूरी सुझाव दिए हैं।

विज्ञापन
Rajasthan Flood District Collector and SP gave information in a press conference
जिला कलेक्टर और एसपी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी जानकारी
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

राजस्थान में बारिश को लेकर प्रशासन ने कमर कसी हुई है। बाढ़ के हर एक खतरे से निपटने के लिए तैयारियां हैं। मरुधरा में इस बार 21 जिलों में असामान्य बारिश हुई है। वहीं, 16 जिलों में सामान्य से अधिक बारिश की वजह से हालात पटरी से बेकाबू हो गए। लोगों को और प्रशासन को बड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ा। वहीं, हनुमानगढ़ जिले में अतिवृष्टि और घग्घर नदी में संभावित अधिक पानी की आवक की स्थिति को लेकर सीएम भजनलाल शर्मा ने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान से बात की है। साथ ही अधिकारियों को हर वक्त अलर्ट रहने को कहा है। बैठक के दौरान हालातों पर चर्चा की गई है।

Trending Videos
संदेश: घबराने की जरूरत नहीं है
हनुमानगढ़ जिले में अतिवृष्टि और घग्घर नदी में संभावित अधिक पानी की आवक की स्थिति को देखते हुए जिला प्रशासन अलर्ट पर है। सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में जिला कलेक्टर डॉ. खुशाल यादव, पुलिस अधीक्षक हरी शंकर और एडीएम उम्मेदीलाल मीना, रेगुलेशन अधीक्षण अभियंता रामा किशन ने पत्रकारों के माध्यम से आमजन को संदेश दिया कि घबराने की जरूरत नहीं है, अभी स्थिति पूरी तरह सामान्य है। प्रशासन पूरी तैयारी में है और किसी भी आपदा से निपटने की क्षमता रखता है।
विज्ञापन
विज्ञापन


सतर्कता: पानी की आवक पर लगातार पैनी नजर
जिला कलेक्टर डॉ. यादव ने बताया कि पूरे नॉर्थ इंडिया में अतिवृष्टि की स्थिति है, विशेष रूप से पंजाब में हालात गंभीर हैं। घग्घर में पानी की आवक पर लगातार पैनी नजर रखी जा रही है। जरूरत पड़ने पर पानी को इंदिरा गांधी नहर में शिफ्ट करने की व्यवस्था तैयार है, हालांकि, उम्मीद है कि ऐसी स्थिति नहीं आएगी। उन्होंने कहा कि शहर में पानी निकासी के लिए 10 बिंदु चिन्हित किए गए हैं और कार्य शुरू हो चुका है। सरकारी महकमों के अधिकारियों-कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं और 24 घंटे सक्रिय कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है।

काम ही है ये अपील
डॉ. यादव ने जनता से अपील की कि वे पैनिक न हों, बल्कि प्रशासन के प्रयासों में सहयोग करें। उन्होंने कहा कि यदि मकान में दरारें आ गई हैं या सुरक्षित नहीं लग रहा, तो व्यक्ति स्वयं को जोखिम में न डाले और सुरक्षित स्थान पर चले जाए। साथ ही आवश्यक दवाइयां, कागजात और जरूरी सामान तैयार रखें ताकि विपरीत परिस्थितियों में तुरंत सुरक्षित स्थल पर जा सकें। एसपी हरी शंकर ने बताया कि पुलिस और प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद हैं। एसडीआरएफ की एक टीम हनुमानगढ़ पहुंच चुकी है और दूसरी टीम मुख्यालय से बुलाने का अनुरोध किया गया है। गोगामेड़ी मेले में तैनात जाब्ता भी शीघ्र ही यहां शिफ्ट कर दिया जाएगा। पुलिस थानों को भी सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं।

एक नजर अब तक के आंकड़ों पर
प्रेस कॉन्फ्रेंस में आंकड़े जारी करते हुए बताया गया कि वर्तमान में गुलाचिका पर 42,342 क्यूसेक, खनोरी पर 10,700, चांदपुर पर 12,500 तथा ओटू हेड से 17,000 क्यूसेक पानी छोड़ा गया है। घग्घर साइफन पर 16,930 क्यूसेक पानी प्रवाहित हो रहा है। नाली बेड में 5,000 और जीडीसी पर 11,500 क्यूसेक पानी बह रहा है।

ये भी पढ़ें- Himachal Rain: हिमाचल में बारिश का कहर, भारी नुकसान; इन जिलों में मंगलवार को भी बंद रहेंगे शिक्षण संस्थान

याद रहे जरूरी हेल्पलाइन नंबर
जिले में घग्घर क्षेत्र के संवेदनशील और अति संवेदनशील क्षेत्रों का चिह्निकरण किया गया है। हनुमानगढ़ में 13, पीलीबंगा में 5 और टिब्बी में 15 क्षेत्रों को इस श्रेणी में रखा गया है। आपदा प्रबंधन की तैयारी के तहत हनुमानगढ़ शहरी क्षेत्र में 45, ग्रामीण क्षेत्र में 116, पीलीबंगा में 18 और टिब्बी में 38 आश्रय स्थल चिन्हित किए गए हैं। आमजन की सुविधा के लिए जिला नियंत्रण कक्ष 01552-260299 और व्हाट्सएप नंबर 82094-05037 जारी किए गए हैं। इनपर आमजन किसी भी जानकारी साझा कर सकता है।

ये भी पढ़ें- एनसीआर में भारी बारिश: दिल्ली में बाढ़ का खतरा, पुराना रेलवे पुल शाम से होगा बंद; गुरुग्राम में 7 KM लंबा जाम

 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed