{"_id":"68c1368afa756bb1830fddef","slug":"married-woman-dies-under-suspicious-circumstances-husband-absconding-hanumangarh-news-c-1-1-noi1410-3388308-2025-09-10","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hanumangarh News: विवाहिता की संदिग्ध मौत से मचा हड़कंप, वारदात के बाद से पति फरार, इलाके में सनसनी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hanumangarh News: विवाहिता की संदिग्ध मौत से मचा हड़कंप, वारदात के बाद से पति फरार, इलाके में सनसनी
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, हनुमानगढ़
Published by: हनुमानगढ़ ब्यूरो
Updated Wed, 10 Sep 2025 03:32 PM IST
सार
हनुमानगढ़ टाउन के सूर्यनगर इलाके में किराए के मकान से विवाहिता का शव संदिग्ध हालात में मिलने से सनसनी फैल गई। घटना के बाद से मृतका का पति फरार है और पुलिस उसकी तलाश में जुटी है।
विज्ञापन
मृतका पूजा (फाइल फोटो) तथा मौके पर मौजूद पुलिस टीम
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
टाउन के सूर्यनगर इलाके से देर रात सामने आए एक सनसनीखेज मामले में यहां किराए के मकान में रह रही विवाहिता का शव संदिग्ध हालात में मिला है। घटना के बाद से मृतका का पति फरार है। सूचना मिलने पर एफएसएल टीम ने मौके पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाए हैं।
टाउन थाना अधिकारी के अनुसार पूजा नाम की महिला अपने पति वीरेंद्र रावत के साथ सूर्यनगर में किराए पर रह रही थी। वीरेंद्र बीज निगम में सरकारी कर्मचारी है। उसके साथियों ने जब कई बार उसे फोन किया तो कॉल रिसीव नहीं हुआ। शक होने पर उन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दी। इसके बाद पुलिस टीम मकान पर पहुंची, जहां विवाहिता का शव मिला। करीब तीन वर्ष पहले पूजा की शादी वीरेंद्र रावत से हुई थी। शुरुआती जांच में सामने आया है कि दंपती के बीच विवाद रहता था। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की गहराई से जांच कर रही है।
ये भी पढ़ें: Bikaner News: रंगदारी ना देने पर बदमाशों ने किया हमला, कांग्रेस नेता व व्यापारी के घर फायरिंग, इलाके में दहशत
घटना की सूचना पर डीएसपी मीनाक्षी और टाउन थाना प्रभारी सुभाषचंद्र पुलिस दल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने घटनास्थल का जायजा लिया और महिला का शव कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवाया। परिजनों के आने के बाद रिपोर्ट दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी और शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंपा जाएगा। घटना के बाद से महिला का पति वीरेंद्र मौके से गायब है। उसकी तलाश में पुलिस की कई टीमें दबिश दे रही हैं। अधिकारियों का कहना है कि परिजनों के बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। वारदात के बाद सूर्यनगर इलाके में दहशत फैल गई और आसपास के लोग घरों के बाहर जुट गए। देर रात तक घटनास्थल पर हादसे की चर्चा होती रही।
Trending Videos
टाउन थाना अधिकारी के अनुसार पूजा नाम की महिला अपने पति वीरेंद्र रावत के साथ सूर्यनगर में किराए पर रह रही थी। वीरेंद्र बीज निगम में सरकारी कर्मचारी है। उसके साथियों ने जब कई बार उसे फोन किया तो कॉल रिसीव नहीं हुआ। शक होने पर उन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दी। इसके बाद पुलिस टीम मकान पर पहुंची, जहां विवाहिता का शव मिला। करीब तीन वर्ष पहले पूजा की शादी वीरेंद्र रावत से हुई थी। शुरुआती जांच में सामने आया है कि दंपती के बीच विवाद रहता था। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की गहराई से जांच कर रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें: Bikaner News: रंगदारी ना देने पर बदमाशों ने किया हमला, कांग्रेस नेता व व्यापारी के घर फायरिंग, इलाके में दहशत
घटना की सूचना पर डीएसपी मीनाक्षी और टाउन थाना प्रभारी सुभाषचंद्र पुलिस दल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने घटनास्थल का जायजा लिया और महिला का शव कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवाया। परिजनों के आने के बाद रिपोर्ट दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी और शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंपा जाएगा। घटना के बाद से महिला का पति वीरेंद्र मौके से गायब है। उसकी तलाश में पुलिस की कई टीमें दबिश दे रही हैं। अधिकारियों का कहना है कि परिजनों के बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। वारदात के बाद सूर्यनगर इलाके में दहशत फैल गई और आसपास के लोग घरों के बाहर जुट गए। देर रात तक घटनास्थल पर हादसे की चर्चा होती रही।