{"_id":"686a4bde44967c96f80267cf","slug":"illegal-drugs-and-luxury-vehicles-worth-rs-125-crore-seized-in-hanumangarh-hanumangarh-news-c-1-1-noi1410-3137119-2025-07-06","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hanumangarh News: पांच क्विंटल डोडा पोस्त के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, लग्जरी गाड़ी से कर रहे थे तस्करी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hanumangarh News: पांच क्विंटल डोडा पोस्त के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, लग्जरी गाड़ी से कर रहे थे तस्करी
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, हनुमानगढ़
Published by: हनुमानगढ़ ब्यूरो
Updated Sun, 06 Jul 2025 09:50 PM IST
सार
हनुमानगढ़ पुलिस ने जामनगर-अमृतसर एक्सप्रेसवे पर 5 क्विंटल डोडा पोस्त के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया। मादक पदार्थ कैंटर में गुप्त कैबिन में छिपाया गया था। बरामद सामग्री व वाहनों की कीमत लगभग सवा करोड़ रुपये है।
विज्ञापन
पुलिस गिरफ्त में आरोपी।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
हनुमानगढ़ पुलिस ने नशा तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने जामनगर-अमृतसर एक्सप्रेसवे पर चौहिलावाली के पास चेकिंग के दौरान 5 क्विंटल डोडा पोस्त के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए अवैध मादक पदार्थ और लग्जरी वाहनों की अनुमानित कीमत सवा करोड़ रुपये बताई जा रही है।
Trending Videos
पुलिस अधीक्षक हरी शंकर के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस टीम ने रविवार को नाकाबंदी की थी। बीकानेर से हनुमानगढ़ की ओर आ रहे वाहनों की जांच की जा रही थी। इस दौरान एक स्कॉर्पियो (UP 23 P 4444) और एक कैंटर (PB 03 BQ 0487) को रोका गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें: कॉल फॉरवर्डिंग से साइबर ठगी, राजस्थान पुलिस की चेतावनी, लोग अलर्ट रहें
स्कॉर्पियो का चालक अमनदीप कुमार (34) बठिंडा, पंजाब का निवासी है। कैंटर चालक जगराज सिंह (46) भी बठिंडा का ही रहने वाला है। जांच में पता चला कि कैंटर की बॉडी के नीचे की ओर एक गुप्त कैबिन बनाई गई थी, जिसमें डोडा पोस्त के कट्टे छिपाए गए थे। इस गुप्त कैबिन के ऊपर सब्जी की खाली क्रेट्स रखी हुई थीं।
ये भी पढ़ें: सड़क पर पलटी तेज रफ्तार कार, पूर्व सीएम गहलोत के भाई के पोत की मौत, तीन घायल; ऐसे हुआ हादसा
पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/15 के तहत मामला दर्ज किया है। इस कार्रवाई में थानाधिकारी सुभाषचंद कच्छवा के नेतृत्व में ओमप्रकाश, देवीलाल, चेतनप्रकाश, राजीव और भीमसिंह शामिल थे।