Hanumangarh News: बैंक द्वारा सीज किए मकानों के ताले तोड़े, किसान नेता सहित आठ लोगों पर मामला दर्ज
Hanumangarh: आरोपियों ने मौके पर मौजूद लोगों को बैंक और अन्य वित्तीय संस्थाओं के खिलाफ भड़काने का प्रयास किया और भविष्य में इस तरह की वसूली प्रक्रिया का विरोध करने के लिए समर्थन मांगा। पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

विस्तार
हनुमानगढ़ जिले के पीलीबंगा में ऋण न चुकाने पर बैंक द्वारा सीज किए गए मकानों के ताले ग्राइंडर से काटने का मामला सामने आया है। इस संबंध में एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक के अधिकारियों ने पीलीबंगा पुलिस थाने में किसान नेता मंगेज चौधरी सहित आठ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।

पुलिस के अनुसार, एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक लिमिटेड शाखा हनुमानगढ़ के अधिकृत अधिकारी सतनाम सिंह ने शिकायत दर्ज करवाई। उन्होंने बताया कि बैंक ने 30 मार्च 2018 को जसराम पुत्र मनफूल राम यादव, निवासी पंडितांवाली, को 8.40 लाख रुपये का ऋण दिया था। इस ऋण में जसराम के पिता मनफूल राम सह-उधारकर्ता थे। ऋण न चुकाने के कारण खाता 8 जून 2022 को एनपीए घोषित कर दिया गया। इसके बाद कोर्ट के आदेश पर 21 जनवरी 2025 को दोनों मकानों को सीज कर दिया गया।
पढ़ें; चोरी के इरादे से घर में घुसे दो बाल अपचारी, पहचान उजागर न हो जाए इस डर से कर दी मासूम की हत्या
आरोप है कि किसान नेता मंगेज चौधरी सोशल मीडिया पर बैंक कर्मियों के खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग कर रहे थे और लोगों को कानून की अवहेलना करने के लिए उकसा रहे थे। 3 फरवरी 2024 को मंगेज चौधरी ने गोपाल बिश्नोई, गुरजोत गोदारा, रामनिवास भादू, जगनप्रीत बराड़, अजय भादू, अमनजोत गोदारा और अनिल चौधरी के साथ मिलकर ग्राइंडर से मकानों के ताले तोड़ दिए। इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ।
आरोपियों ने मौके पर मौजूद लोगों को बैंक और अन्य वित्तीय संस्थाओं के खिलाफ भड़काने का प्रयास किया और भविष्य में इस तरह की वसूली प्रक्रिया का विरोध करने के लिए समर्थन मांगा। पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले की जांच हेड कॉन्स्टेबल संजय कुमार को सौंपी गई है।