{"_id":"674de7a7f897478ae708d869","slug":"trailer-driver-seriously-injured-in-trailer-dumper-collision-in-pallu-of-hanumangarh-district-both-legs-broken-referred-to-jaipur-after-treatment-case-registered-in-pallu-police-station-hanumangarh-news-c-1-1-noi1343-2377729-2024-12-02","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hanumangarh News : ट्रेलर और डंपर की टक्कर में ट्रेलर चालक के पैर टूटे, डंपर ड्राइवर के खिलाफ मुकदमा दर्ज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hanumangarh News : ट्रेलर और डंपर की टक्कर में ट्रेलर चालक के पैर टूटे, डंपर ड्राइवर के खिलाफ मुकदमा दर्ज
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, हनुमानगढ़
Published by: हनुमानगढ़ ब्यूरो
Updated Tue, 03 Dec 2024 10:26 AM IST
सार
केलनिया गांव के पास एक डंपर के चालक ने लापरवाही से गाड़ी चलाते हुए सामने से आ रहे ट्रेलर को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि ट्रेलर चालक गंभीर रूप से घायल हो गया।
विज्ञापन
पुलिस थाना पल्लू
विज्ञापन
विस्तार
पल्लू थाना क्षेत्र के केलनिया गांव में हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे में ट्रेलर और डंपर की आमने-सामने की टक्कर हो गई, जिसमें ट्रेलर चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे में चालक कालूराम बलाई के दोनों पैर टूट गए। प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देखते हुए उसे जयपुर रैफर किया गया है।
Trending Videos
जानकारी के अनुसार ट्रेलर चालक कालूराम बलाई 25 अक्टूबर की रात रतनगढ़ से नोहर की ओर खाली ट्रेलर लेकर जा रहा था, इसी दौरान रावतसर तहसील के केलनिया गांव के पास सामने से आ रहे डंपर के चालक ने लापरवाही से गाड़ी चलाते हुए उसे टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि ट्रेलर चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे में घायल कालूराम को पहले पल्लू के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे जयपुर रैफर कर दिया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
घटना के संबंध में गजानंद चौधरी ने पल्लू पुलिस थाने में लिखित रिपोर्ट दर्ज कराई है, जिसके आधार पर डंपर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले की जांच एएसआई राजवीर सिंह को सौंपी गई है।