Jaipur News: अखिल राज. राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ एकी. का स्नेह मिलन समारोह एवं पोष बड़ा कार्यक्रम आयोजित
अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ एकीकृत ने जयपुर में स्नेह मिलन समारोह और पोष बड़ा कार्यक्रम आयोजित किया। कार्यक्रम में विभिन्न सरकारी कार्यालयों के सैकड़ों अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे। प्रदेश अध्यक्ष गजेंद्र सिंह राठौड़ ने भाईचारा, एकता और संगठनात्मक मजबूती पर जोर दिया। राजस्थान वन विभाग वर्कचार्ज कर्मचारी संघ के अध्यक्ष कृष्णकांत रावत और महामंत्री जगदीश झा ने संगठन में अपनी संबद्धता जताई। कार्यक्रम में कई वरिष्ठ कर्मचारी नेता और पदाधिकारी शामिल हुए और सामूहिक सहभोज का आनंद लिया गया।जयपुर में अखिल राजस्थान कर्मचारी महासंघ का स्नेह मिलन कार्यक्रम, वरिष्ठ नेता और कर्मचारी हुए शामिल, भाईचारा और संगठनात्मक मजबूती पर जोर।
विस्तार
अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ एकीकृत की ओर से आज गवर्नमेंट प्रिंटिंग प्रेस, जयपुर में स्नेह मिलन समारोह एवं पोष बड़ा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जयपुर स्थित विभिन्न सरकारी कार्यालयों के सैकड़ों पदाधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे। सभी ने एक-दूसरे को नववर्ष की शुभकामनाएं दीं और सौहार्दपूर्ण वातावरण में सामूहिक सहभोज का आनंद लिया।
कार्यक्रम में महासंघ से संबद्ध सभी संगठनों के प्रदेश अध्यक्ष, महामंत्री और अन्य पदाधिकारी बड़ी संख्या में उपस्थित थे। महासंघ एकीकृत के प्रदेश अध्यक्ष गजेंद्र सिंह राठौड़ ने अपने संबोधन में बताया कि महासंघ हर वर्ष इस प्रकार के स्नेह मिलन कार्यक्रम आयोजित करता है, ताकि कर्मचारियों के बीच आपसी भाईचारा, एकता और संगठनात्मक मजबूती को बल मिले।
कार्यक्रम के दौरान राजस्थान वन विभाग वर्कचार्ज कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष कृष्णकांत रावत और महामंत्री जगदीश झा ने महासंघ एकीकृत में विश्वास व्यक्त करते हुए अपनी संगठनात्मक संबद्धता ग्रहण की। यह कदम कर्मचारियों के बीच संगठन के प्रति विश्वास और समर्पण को दर्शाता है।
कार्यक्रम के आयोजक जयपुर जिलाध्यक्ष छोटेलाल मीणा और महेश कुमार वर्मा ने विभिन्न विभागों एवं संगठनों से आए सभी पदाधिकारियों और कर्मचारियों का आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर अनेक वरिष्ठ कर्मचारी नेता और पदाधिकारी उपस्थित रहे, जिनमें कुलदीप यादव, मोहनलाल शर्मा, अजयवीर सिंह, शेर सिंह यादव, देवेंद्र सिंह नरूका, प्रकाश यादव, बहादुर सिंह राठौड़, सर्वेश्वर शर्मा, ओम प्रकाश चौधरी, नाथू सिंह गुर्जर, रवि कुमार शर्मा, सहीदउद्दीन, राहुल यादव, रामनरेश जाटवा, पृथ्वी सिंह, रिंकू यादव, पूरण जारवाल, विनोद सिद्धा, शिवकुमार, प्रभु सिंह रावत, झलकन सिंह राठौड़, शशि शर्मा, पप्पूलाल शर्मा, हरि सिंह और अमरजीत सिंह सैनी प्रमुख रूप से शामिल थे।
कार्यक्रम ने कर्मचारियों के बीच संगठनात्मक भाईचारे और सहयोग की भावना को और मजबूत किया, साथ ही यह एक मंच बना जहां सभी विभागों के कर्मचारी एक-दूसरे से विचार-विमर्श कर सकते थे। इस तरह के कार्यक्रम कर्मचारियों के बीच सामूहिक सहभागिता और सौहार्दपूर्ण वातावरण को बढ़ावा देने में सहायक साबित होते हैं।
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.