{"_id":"6970d049b28ec1cb69069b4e","slug":"up-if-muslims-leave-sp-will-remain-a-party-of-two-taka-deputy-cm-gave-statement-know-what-else-he-said-2026-01-21","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"UP: 'मुस्लिम साथ छोड़ दें तो दो टके की पार्टी रह जाएगी सपा', डिप्टी सीएम ने दिया बयान, जानें और क्या बोले","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP: 'मुस्लिम साथ छोड़ दें तो दो टके की पार्टी रह जाएगी सपा', डिप्टी सीएम ने दिया बयान, जानें और क्या बोले
अमर उजाला नेटवर्क, बागपत
Published by: मोहम्मद मुस्तकीम
Updated Wed, 21 Jan 2026 06:41 PM IST
विज्ञापन
सार
Baghpat News: डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक बुधवार को बागपत में विकास कार्यों की समीक्षा करने पहुंचे। यहां उन्होंने कहा कि अखिलेश सत्ता के लिए दिन में सपना देखते रहते हैं। मगर लोग सपा का जंगलराज अभी तक नहीं भूले हैं।
बागपत में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते डिप्टी सीएम ब्रिजेश पाठक।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रिजेश पाठक ने कहा कि सपा केवल जाति व धर्म पर आधारित पार्टी है। मुस्लिम इनका साथ छोड़ दें तो सपा दो टके की पार्टी रह जाएगी। उनको भी यह लोग डराकर और झूठ बोलकर वोट लेते हैं, जबकि सरकार की योजनाओं का मुस्लिमों को सबसे ज्यादा लाभ भाजपा ने दिया है।
Trending Videos
डिप्टी सीएम बुधवार को बागपत में भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ बैठक व विकास कार्यों का निरीक्षण और समीक्षा करने आए थे। उन्होंने भाजपा जिला कार्यालय पर पत्रकारों से बातचीत में कहा कि अखिलेश सत्ता के लिए दिन में सपना देखते रहते हैं मगर लोग सपा का जंगलराज नहीं भूल सकते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
कहा कि सपा ने विकास के नाम पर कुछ नहीं किया। वह जमीनों पर कब्जा करते थे और वह कहते थे कि सपा का यही नारा है, खाली प्लॉट हमारा है। सपा ने एक हजार से ज्यादा दंगे कराए और बेटियां शाम के बाद घर से बाहर नहीं निकल सकती थीं। अब बेटियां सुरक्षित हैं तो गुंडों को उनकी सही जगह पहुंचाया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश में सड़कों का जाल बिछाया गया है और सभी जिलों को बराबर बजट दिया जा रहा है। किसी भी जिले से कोई भेदभाव नहीं किया जा रहा। प्रदेश के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ी जा रही। स्वास्थ्य सेवाएं बेहतर की जा रही हैं और चिकित्सकों की भर्ती हो रही है। बागपत समेत जिन जिलों में मेडिकल कॉलेज नहीं बने, वहां जल्द कार्य शुरू कराने की तैयारी है।
ये भी देखें...
Killing & Suicide: परिवार को खत्म करने की फिराक में था अशोक, एक साल पहले किया था ये काम, बहनोई ने किया खुलासा
ये भी देखें...
Killing & Suicide: परिवार को खत्म करने की फिराक में था अशोक, एक साल पहले किया था ये काम, बहनोई ने किया खुलासा
