{"_id":"6970b9db311fcf13d400eefa","slug":"shamli-deal-made-by-showing-someone-else-s-land-worth-crores-property-dealer-cheated-of-rs-20-lakh-2026-01-21","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Shamli: किसी और की करोड़ों की जमीन दिखाकर कर लिया सौदा, प्रॉपर्टी डीलर से ठगे 20 लाख, सात गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Shamli: किसी और की करोड़ों की जमीन दिखाकर कर लिया सौदा, प्रॉपर्टी डीलर से ठगे 20 लाख, सात गिरफ्तार
अमर उजाला नेटवर्क, शामली
Published by: मोहम्मद मुस्तकीम
Updated Wed, 21 Jan 2026 05:05 PM IST
विज्ञापन
सार
पुलिस ने अंतरराज्यीय जालसाज गिरोह का पर्दाफाश करते हुए सात सदस्यों को पकड़ा है, जबकि कई अभी फरार हैं। सरकारी व प्राइम लोकेशन की जमीन दिखाकर ये लोग ठगी करते हैं। पकड़े गए आरोपियों से सात लाख रुपये और दो कारें बरामद की गई हैं।
गिरफ्तार किए आरोपी।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
हाईवे किनारे सरकारी व प्राइम लोकेशन दिखाकर जमीन की फर्जी खसरा-खतौनी तैयार कर धोखाधड़ी से प्रॉपर्टी डीलर से 20 लाख रुपये हड़प लिए गए। इस मामले में आदर्श मंडी थाना पुलिस ने अंतरराज्यीय जालसाज गिरोह के सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से सात लाख रुपये, दो लग्जरी कार व फर्जी दस्तावेज बरामद किए।
Trending Videos
प्रॉपर्टी डीलर का कार्य करने वाले आदित्य कुमार निवासी गंगोत्री कुंज पनियालाा रोड सुभाष नगर रुड़की जिला हरिद्वार उत्तराखंड ने एसपी एनपी सिंह को प्रार्थना पत्र दिया। बताया कि कई लोगों ने जमीन की फर्जी एवं कूटरचित खसरा खतौनी तैयार कर धोखाधड़ी से उनसे 20 लाख रुपये हड़प लिए। एसपी के आदेश पर मंगलवार को रिपोर्ट दर्ज की गई थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
एसपी एनपी सिंह ने बुधवार को बताया कि सर्विलांस टीम व आदर्श मंडी थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों के नाम निखिल मलिक निवासी गांव भिक्का माजरा थाना भौराकलां जिला मुजफ्फरनगर, अशोक निवासी मोहल्ला हर्ष विहार हापुड़, पुष्पेंद्र उर्फ पिंटू निवासी मोहल्ला लज्जापुरी हापुड़, जगतपाल निवासी जसरूप नगर चंद्रलोक कालोनी हापुड़, रणजीत निवासी गांव दादरी थाना दौराला जनपद मेरठ, राजीव निवासी गांव लिलौन जिला शामली और अंकित निवासी गांव काबड़ौत जिला शामली हैं। पुलिस ने सभी आरोपियों का चालान कर दिया है।
एसपी ने बताया कि मेरठ, हापुड़, नोएडा में इसी तरह ठगी करने की जानकारी मिली है। इसके अलावा अन्य राज्यों में भी ठगी होने का पता चला है, जिनकी जानकारी की जा रही है। इस मामले में अन्य दो आरोपी बिट्टू निवासी रुड़की व लाला उर्फ रवि की तलाश में पुलिस टीमें दबिश दे रही हैं।
मुनाफे का लालच देकर हड़पे थे 20 लाख रुपये
पीड़ित आदित्य कुमार ने एसपी को दिए प्रार्थना पत्र में बताया था कि छह दिसंबर 2025 को उसके मोबाइल फोन पर सोनवीर निवासी दिल्ली की कॉल आई। उसने बताया कि उसके परिचित लाला उर्फ रवि निवासी हापुड़ को शामली में हाईवे किनारे जमीन लेनी है। उसी दिन वह उससे मिलने रुड़की पहुंचा और बताया कि जो मुनाफा होगा, उसे आपस में बराबर बांट लेंगे। उसने 25 दिसंबर को फोन कर अंकित निवासी काबड़ौत का नंबर देकर जमीन का सौदा करने को कहा।
पीड़ित आदित्य कुमार ने एसपी को दिए प्रार्थना पत्र में बताया था कि छह दिसंबर 2025 को उसके मोबाइल फोन पर सोनवीर निवासी दिल्ली की कॉल आई। उसने बताया कि उसके परिचित लाला उर्फ रवि निवासी हापुड़ को शामली में हाईवे किनारे जमीन लेनी है। उसी दिन वह उससे मिलने रुड़की पहुंचा और बताया कि जो मुनाफा होगा, उसे आपस में बराबर बांट लेंगे। उसने 25 दिसंबर को फोन कर अंकित निवासी काबड़ौत का नंबर देकर जमीन का सौदा करने को कहा।
एक जनवरी को फोन कर वह शामली पहुंचा और अंकित से मिलने उसके गांव पहुंचा। वहां पर अंकित का बहनोई राजीव निवासी लिलौन, सोनवीर, बिट्टू निवासी रुड़की व निखिल भी मौजूद मिले। अंकित ने मेरठ हाईवे स्थित साढ़े दस बीघा जमीन को अपनी बताते हुए उसका सौदा एक करोड़ पांच लाख 51 हजार प्रति बीघा के हिसाब से तय किया। इसके बाद 100 रुपये के स्टांप पर लिखा पढ़ी कर 20 लाख रुपये ले लिए। अंकित ने जमीन के जिस खसरा नंबर की फोटो प्रति दी, वह फर्जी निकली। इसके बाद उसे ठगी होने का पता चला।
