UP: मेरठ के उजैद का आतंकी कनेक्शन उजागर, अलकायदा स्लीपर सेल से जुड़े तार, पिता हैं फल विक्रेता
मेरठ के बनियापाड़ा निवासी उजैद का अलकायदा स्लीपर सेल से कनेक्शन सामने आया है। यूपी एटीएस और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने घर पर दबिश दी, व्हाट्सएप चैट और CCTV फुटेज जांच में मिली है।
विस्तार
मेरठ कोतवाली थाना क्षेत्र के बनियापाड़ा इलाके में रहने वाले युवक उजैद का आतंकी संगठन अलकायदा से कनेक्शन सामने आया है। यूपी एटीएस और जम्मू-कश्मीर पुलिस की संयुक्त टीम ने उज़ैद के घर दबिश दी, लेकिन वह मौके पर नहीं मिला।
दो भाइयों से की गई पूछताछ
पुलिस दबिश के दौरान उज़ैद के दो भाइयों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया था। हालांकि पूछताछ के बाद उन्हें छोड़ दिया गया। पुलिस को शक है कि उजैद अलकायदा के स्लीपर सेल से सक्रिय रूप से जुड़ा हुआ है।
व्हाट्सएप ग्रुप और चैट पुलिस के हाथ लगी
जम्मू-कश्मीर पुलिस की मॉनिटरिंग में उज़ैद की व्हाट्सएप हिस्ट्री खंगाली गई। जांच में अलकायदा स्लीपर सेल से जुड़ा एक व्हाट्सएप ग्रुप मिला है। इस ग्रुप की 3 से 4 पन्नों की चैट पुलिस के पास मौजूद है, जिसे अहम सबूत माना जा रहा है।
नवंबर में जम्मू जाने की पुष्टि
जांच में सामने आया है कि उज़ैद नवंबर महीने में जम्मू गया था। इसी दौरान उसके आतंकी संपर्कों को लेकर पुलिस को अहम सुराग मिले हैं। उज़ैद के पिता फल के आढ़ती हैं, जो जम्मू से फल मंगाकर मेरठ की मंडी में आढ़त लगाते हैं। उज़ैद भी पिता के साथ फल के कारोबार में हाथ बंटाता था।
दबिश के बाद स्कूटी से घर लौटा उज़ैद
पुलिस दबिश के बाद उज़ैद के स्कूटी से घर पहुंचने की CCTV फुटेज भी सामने आई है। इस फुटेज के आधार पर पुलिस उसकी गतिविधियों की टाइमलाइन तैयार कर रही है।
घर पर ताला, नोटिस चस्पा
फिलहाल पूरा परिवार फरार बताया जा रहा है। जम्मू पुलिस ने उज़ैद के घर के दरवाजे पर ताला लगाकर नोटिस चस्पा किया है। नोटिस में संबंधित धाराओं का उल्लेख करते हुए उज़ैद को पुलिस के सामने पेश होने के निर्देश दिए गए हैं।
जांच एजेंसियां अलर्ट
मामले की गंभीरता को देखते हुए जम्मू पुलिस और यूपी एटीएस लगातार संपर्क में हैं और उज़ैद की तलाश तेज कर दी गई है।
