{"_id":"6970836f1c0885db5a0210b7","slug":"bjp-state-vice-president-pankaj-singh-consoles-family-of-deceased-ankit-tyagi-funeral-held-yesterday-2026-01-21","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Meerut: भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष पंकज सिंह ने संजय त्यागी के परिवार को दी सांत्वना, हादसे में हुई थी बेटे की मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Meerut: भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष पंकज सिंह ने संजय त्यागी के परिवार को दी सांत्वना, हादसे में हुई थी बेटे की मौत
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मेरठ
Published by: डिंपल सिरोही
Updated Wed, 21 Jan 2026 01:13 PM IST
विज्ञापन
सार
भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष पंकज सिंह ने बुलंदशहर हादसे में मारे गए अंकित त्यागी के आवास पर पहुंचकर परिजनों को सांत्वना दी। भाजपा नेता संजय त्यागी के बेटे अंकित का कल सूरजकुंड श्मशान घाट में अंतिम संस्कार किया गया।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
मेरठ के कंकरखेड़ा में डिफेंस एंक्लेव में भाजपा नेता संजय त्यागी के घर मंगलवार सुबह भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष पंकज सिंह पहुंचे और मृतक अंकित के परिजनों से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना दी। पांच साल के बेटे देवराज ने कहा, 'मम्मी… पापा सो रहे हैं,' जिसे सुनकर परिजनों और उपस्थित लोगों की आंखों से आंसू छलक पड़े।
Trending Videos
दर्दनाक सड़क हादसा
रोहटा थाना क्षेत्र के गांव डालमपुर निवासी डॉ. आशुतोष पूनिया द्रोण हॉस्पिटल में चिकित्सक थे। सोमवार को वे, एमएलसी अश्वनी त्यागी के भतीजे अंकित और उनके पीएसओ महेश कुमार के साथ बुलंदशहर के जसनावली गांव में पोल्ट्री फार्म देखने गए। लौटते समय, रात करीब 11 बजे, मेरठ-बुलंदशहर हाईवे पर गुलावठी थाना क्षेत्र के मीठेपुर चौकी के पास उनकी क्रेटा कार ट्रक से टकरा गई। तीनों की मौके पर ही मौत हो गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
यह भी पढ़ें: UP: बागपत में पुलिस पर उत्पीड़न का आरोप लगाकर युवक ने निगला जहर, हालत गंभीर
अंकित का फाइल फोटो दाएं
- फोटो : अमर उजाला
सूरजकुंड स्थित श्मशान घाट में किया गया अंतिम संस्कार
अंकित का शव मंगलवार सुबह उनके आवास डिफेंस एंक्लेव लाया गया। परिजन, भाजपा नेता और क्षेत्रीय लोग मौजूद रहे। शव को सूरजकुंड श्मशान घाट ले जाया गया, जहां तहेरे भाई तपेंद्र ने मासूम देवराज के साथ मिलकर मुखाग्नि दी। मां छाया और पत्नी दीपशिखा बेसुध हो गईं। परिवार को संभालने के लिए देवराज को खिलौना दिया गया।
अंकित का शव मंगलवार सुबह उनके आवास डिफेंस एंक्लेव लाया गया। परिजन, भाजपा नेता और क्षेत्रीय लोग मौजूद रहे। शव को सूरजकुंड श्मशान घाट ले जाया गया, जहां तहेरे भाई तपेंद्र ने मासूम देवराज के साथ मिलकर मुखाग्नि दी। मां छाया और पत्नी दीपशिखा बेसुध हो गईं। परिवार को संभालने के लिए देवराज को खिलौना दिया गया।
आशुतोष पूनिया व अंकित त्यागी
- फोटो : अमर उजाला
तीन घंटे में लौटने का वादा था
तहेरे भाई तपेंद्र के अनुसार सोमवार दोपहर चार बजे अंकित, डॉ. आशुतोष और महेश कार से बुलंदशहर के लिए निकले थे। मां छाया ने पूछा तो अंकित ने कहा कि तीन घंटे में वापस आ जाएंगे।
क्रिकेटरों ने भी दी श्रद्धांजलि
पूर्व क्रिकेटर और द्रोण क्रिकेट अकादमी के अध्यक्ष अंकित त्यागी के निधन से क्रिकेट समुदाय में शोक व्याप्त है। कोच अतहर अली ने बताया कि अंकित होनहार क्रिकेटर थे और उन्हें श्रद्धांजलि दी गई।
तहेरे भाई तपेंद्र के अनुसार सोमवार दोपहर चार बजे अंकित, डॉ. आशुतोष और महेश कार से बुलंदशहर के लिए निकले थे। मां छाया ने पूछा तो अंकित ने कहा कि तीन घंटे में वापस आ जाएंगे।
क्रिकेटरों ने भी दी श्रद्धांजलि
पूर्व क्रिकेटर और द्रोण क्रिकेट अकादमी के अध्यक्ष अंकित त्यागी के निधन से क्रिकेट समुदाय में शोक व्याप्त है। कोच अतहर अली ने बताया कि अंकित होनहार क्रिकेटर थे और उन्हें श्रद्धांजलि दी गई।
