{"_id":"697074527309fd00f5004524","slug":"sambhal-violence-action-update-court-orders-attachment-of-shariq-sata-s-property-full-news-in-hindi-2026-01-21","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"संभल में एक्शन: बवाल के मास्टरमाइंड पर कसा शिकंजा, शारिक साटा की संपत्ति की कुर्की, कोर्ट ने दिए थे आदेश","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
संभल में एक्शन: बवाल के मास्टरमाइंड पर कसा शिकंजा, शारिक साटा की संपत्ति की कुर्की, कोर्ट ने दिए थे आदेश
अमर उजाला नेटवर्क, संभल
Published by: शाहरुख खान
Updated Wed, 21 Jan 2026 12:31 PM IST
विज्ञापन
सार
संभल में जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान हुए बवाल के मास्टरमाइंड शारिक साटा पर शिकंजा कसा गया है। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने नवंबर 2024 में संभल में हुई हिंसा के मास्टरमाइंड शारिक साटा के घर को अटैच कर लिया है। शारिक साटा के खिलाफ धारा 209 बीएनएस के तहत तीन रिपोर्ट दर्ज की गई थीं।
Sambhal Violence Action
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन
विस्तार
संभल में 24 नवंबर 2024 को जामा मस्जिद सर्वे के दौरान हुए बवाल में मुख्य साजिशकर्ता दीपा सराय निवासी शारिक साटा की संपत्ति कुर्क की जा रही है। भारी संख्या में पुलिसबल तैनात है। कुर्की का आदेश कोर्ट से होने के बाद कार्रवाई की गई है।
हिंसा के मास्टरमाइंड शारिक के घर पर कोर्ट के आदेश पर उसकी प्रॉपर्टी अटैच करने के लिए भारी पुलिस फोर्स और प्रशासनिक अधिकारी पहुंचे हैं।
तहसीलदार धीरेंद्र कुमार ने कहा कि कोर्ट के निर्देशों के अनुसार, शारिक की प्रॉपर्टी अटैच की गई है। रेवेन्यू डिपार्टमेंट और पुलिस की टीमें तैनात की गई हैं, यह प्रॉपर्टी शहर के सबसे महंगे इलाकों में से एक में है। इस बिल्डिंग में चार मंजिलें हैं, लेकिन सिर्फ फरार आरोपी की मिल्कियत वाली मंजिल को ही अटैच किया गया है।
कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने शारिक के घर को अटैच कर लिया है। बवाल में मुख्य साजिशकर्ता आरोपी शारिक साटा के खिलाफ धारा 209 बीएनएस के तहत तीन रिपोर्ट दर्ज की गई थीं। यह कार्रवाई न्यायालय में हाजिर नहीं होने के चलते की जाती है। इसी क्रम में अब कोर्ट द्वारा कुर्की का आदेश किया गया है।
Trending Videos
हिंसा के मास्टरमाइंड शारिक के घर पर कोर्ट के आदेश पर उसकी प्रॉपर्टी अटैच करने के लिए भारी पुलिस फोर्स और प्रशासनिक अधिकारी पहुंचे हैं।
तहसीलदार धीरेंद्र कुमार ने कहा कि कोर्ट के निर्देशों के अनुसार, शारिक की प्रॉपर्टी अटैच की गई है। रेवेन्यू डिपार्टमेंट और पुलिस की टीमें तैनात की गई हैं, यह प्रॉपर्टी शहर के सबसे महंगे इलाकों में से एक में है। इस बिल्डिंग में चार मंजिलें हैं, लेकिन सिर्फ फरार आरोपी की मिल्कियत वाली मंजिल को ही अटैच किया गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने शारिक के घर को अटैच कर लिया है। बवाल में मुख्य साजिशकर्ता आरोपी शारिक साटा के खिलाफ धारा 209 बीएनएस के तहत तीन रिपोर्ट दर्ज की गई थीं। यह कार्रवाई न्यायालय में हाजिर नहीं होने के चलते की जाती है। इसी क्रम में अब कोर्ट द्वारा कुर्की का आदेश किया गया है।
#WATCH | Sambhal, Uttar Pradesh: Tehsildar Dhirendra Kumar says, "As per the instructions of the Court, Sharik Satha's property will be attached... Teams of the revenue department and the police have been deployed... This property is located in one of the most expensive areas of… https://t.co/AAssMgsmRn pic.twitter.com/gr11g7fvEU
— ANI (@ANI) January 21, 2026
बवाल के दौरान चलाई थीं गोलियां
एसपी ने बताया कि शारिक साटा के खिलाफ मुख्य अपराध संख्या 340/24 और 306/24 में हत्या की साजिश करने, बवाल की साजिश रचने व अन्य गंभीर अपराध के मामले दर्ज हैं। साटा के गिरोह के सदस्य मुल्ला अफरोज, गुलाम और वारिस ने बवाल के दौरान गोलियां चलाई थीं।
एसपी ने बताया कि शारिक साटा के खिलाफ मुख्य अपराध संख्या 340/24 और 306/24 में हत्या की साजिश करने, बवाल की साजिश रचने व अन्य गंभीर अपराध के मामले दर्ज हैं। साटा के गिरोह के सदस्य मुल्ला अफरोज, गुलाम और वारिस ने बवाल के दौरान गोलियां चलाई थीं।
इसमें आम लोगों की मौत हो गई थी। अज्ञात में हत्या का मामला दर्ज किया गया था। इस गिरोह की भूमिका मिलने पर तीनों गुर्गों को गिरफ्तार किया था। इसमें मुल्ला अफरोज के खिलाफ एनएसए के तहत भी कार्रवाई की जा चुकी है।
दुबई में रहकर अपना गिरोह चलाता है शारिक साटा
साटा ने अपने तीनों गुर्गों को हथियार उपलब्ध कराए थे। इसकी जानकारी भी गुर्गों ने पूछताछ में दी थी। मालूम हो शारिक साटा दुबई में रहकर अपना गिरोह चलाता है। वह देश का बड़ा वाहन चोर है। इसके अलावा हथियार, सोना और नकली नोट की तस्करी करने के आरोप भी उस पर लग चुके हैं। पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के संपर्क में रहा था। दिल्ली में मामला दर्ज है। अब संभल पुलिस के रिकॉर्ड में भगोड़ा घोषित है।
साटा ने अपने तीनों गुर्गों को हथियार उपलब्ध कराए थे। इसकी जानकारी भी गुर्गों ने पूछताछ में दी थी। मालूम हो शारिक साटा दुबई में रहकर अपना गिरोह चलाता है। वह देश का बड़ा वाहन चोर है। इसके अलावा हथियार, सोना और नकली नोट की तस्करी करने के आरोप भी उस पर लग चुके हैं। पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के संपर्क में रहा था। दिल्ली में मामला दर्ज है। अब संभल पुलिस के रिकॉर्ड में भगोड़ा घोषित है।
एसआईटी की जांच में शारिक साटा और उसका गिरोह आया सामने
संभल में जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान पांच लोगों की गोली लगने से मौत हुई थी। इसमें चार ही हत्या के मामले दर्ज किए गए थे। जबकि पांचवें मृतक के परिजनों ने कार्रवाई से इनकार कर दिया था। बवाल में पुलिसकर्मियों पर भी गोलियां चली थीं। एसआईटी का गठन किया गया तो जांच आगे बढ़ी।
संभल में जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान पांच लोगों की गोली लगने से मौत हुई थी। इसमें चार ही हत्या के मामले दर्ज किए गए थे। जबकि पांचवें मृतक के परिजनों ने कार्रवाई से इनकार कर दिया था। बवाल में पुलिसकर्मियों पर भी गोलियां चली थीं। एसआईटी का गठन किया गया तो जांच आगे बढ़ी।
जांच में जामा मस्जिद के पिछले हिस्से वाली गली में मेड इन पाकिस्तान और अमेरिका के खोखे बरामद हुए। इससे जांच का एंगल ही घूम गया। जांच में विशेषज्ञ टीम को भी लगाया गया। सर्विलांस टीम और अन्य तथ्यों के आधार पर जांच आगे बढ़ी तो शारिक साटा गिरोह प्रकाश में आया।
मुल्ला अफरोज, गुलाम और वारिस की गिरफ्तारी के बाद वह हथियार भी बरामद हो गए जो शारिक साटा ने उपलब्ध कराए थे। एसपी का कहना है कि बवाल में पुलिसकर्मियों की हत्या की साजिश रची गई थी। जिससे शहर का पूरी तरह माहौल खराब हो जाए और कर्फ्यू लग जाए।
विदेश में बैठकर पूरी साजिश रची गई और इसके बाद ही हथियार उपलब्ध कराए गए थे। यह राज खुलने के बाद ही शारिक साटा को बवाल का साजिशकर्ता माना गया और कार्रवाई आगे बढ़ती गई। अब कुर्की की कार्रवाई के साथ भगोड़ा घोषित कर दिया गया है।
