UP: राकेश टिकैत बोले- शंकराचार्य से बदसलूकी गलत, यह ऋषि-कृषि का देश, MSP पर कही ये बात
भाकियू प्रवक्ता राकेश टिकैत ने प्रयागराज में शंकराचार्य के साथ हुए कथित दुर्व्यवहार की निंदा करते हुए कहा कि यह देश ऋषि और कृषि का है, संतों के अपमान से देश पर संकट आएगा।
विस्तार
मुजफ्फरनगर जनपद में भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत ने प्रयागराज में शंकराचार्य के साथ कथित दुर्व्यवहार पर कड़ी आपत्ति जताई है। उन्होंने कहा कि त्रिवेणी जैसे पवित्र स्थल पर इस तरह का व्यवहार नहीं होना चाहिए था। भारत ऋषि और कृषि का देश है।
मान-सम्मान के साथ कराना चाहिए था स्नान
बिलारी में दिए गए बयान में टिकैत ने कहा कि शंकराचार्य को रोकने का तरीका पूरी तरह गलत था। पुलिस को चाहिए था कि मान-सम्मान के साथ उनका स्नान कराती। उन्होंने कहा कि संतों की नाराजगी देश के लिए संकट बन सकती है।
यह भी पढ़ें:UP: 'मैंने बहुत बड़ी गलती कर दी...', संग्रह अमीन के 1 मिनट 18 सेकंड के आखिरी ऑडियो में चार कत्ल और सुसाइड का राज
वीडियो सामने आने से बढ़ा विवाद
राकेश टिकैत ने कहा कि चोटी पकड़कर खींचने का जो वीडियो सामने आया है, वह बेहद निंदनीय है। किसी भी संत के साथ इस तरह का व्यवहार स्वीकार्य नहीं है।
एमएसपी गारंटी कानून की फिर उठाई मांग
उन्होंने किसानों की समस्याओं पर बात करते हुए कहा कि किसानों को अब तक न्यूनतम समर्थन मूल्य नहीं मिल रहा है। एमएसपी पर गारंटी कानून बनाया जाना चाहिए। वर्ष 2021 में सरकार से बातचीत हुई थी, लेकिन अब तक कोई ठोस परिणाम सामने नहीं आया है।
टिकैत ने कहा कि देश को आजाद होने में 90 साल लगे थे, लेकिन अब वैचारिक क्रांति की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि सरकार व्यापारियों और उद्योगपतियों के लिए नहीं, बल्कि किसानों और आम जनता के लिए होनी चाहिए।
