Muzaffarnagar: पुरकाजी में परीक्षा देने जा रही छात्राओं की ई-रिक्शा को एम्बुलेंस ने मारी टक्कर, आठ घायल
पुरकाजी में घने कोहरे के कारण परीक्षा देने जा रही छात्राओं की ई-रिक्शा को तेज रफ्तार एम्बुलेंस ने टक्कर मार दी। हादसे में 7 छात्राएं और चालक घायल हो गए।
विस्तार
मुजफ्फरनगर जनपद में भोपा क्षेत्र के गांव सिकंदरपुर स्थित आर्य इंटर कॉलेज में परीक्षा देने जा रही छात्राओं को ले जा रही ई-रिक्शा को सामने से आ रही तेज रफ्तार एम्बुलेंस ने टक्कर मार दी। हादसा घने कोहरे के कारण हुआ, जिसमें ई-रिक्शा सवार सभी छात्राएं और चालक गंभीर रूप से घायल हो गए।
गांव गोधना की छात्राएं थीं सवार
जानकारी के अनुसार गांव गोधना निवासी शगुन, रिया, आँचल, निशा, निशु, अलीना और प्रीति ई-रिक्शा से परीक्षा केंद्र के लिए निकली थीं। जैसे ही ई-रिक्शा गोधना-तुग़लकपुर मार्ग पर गांव से बाहर पहुंची, तभी अत्यधिक धुंध के कारण सामने से आ रही एम्बुलेंस चालक को ई-रिक्शा दिखाई नहीं दी और वह अनियंत्रित होकर टकरा गई।
यह भी पढ़ें: UP: 'मैंने बहुत बड़ी गलती कर दी...', संग्रह अमीन के 1 मिनट 18 सेकंड के आखिरी ऑडियो में चार कत्ल और सुसाइड का राज
टक्कर से सड़क पर गिरे छात्राएं और चालक
टक्कर इतनी तेज थी कि ई-रिक्शा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। ई-रिक्शा चालक मोनू सहित सभी छात्राएं सड़क पर गिरकर घायल हो गईं। चीख-पुकार सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और तुरंत मदद शुरू की।
घायलों को पीएचसी पहुंचाया गया
ग्रामीणों ने दूसरी एम्बुलेंस की मदद से सभी घायलों को पुरकाजी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। प्रभारी चिकित्सक डॉ. सुमित कुमार ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त एम्बुलेंस गांव तुग़लकपुर में मरीज लेने जा रही थी और कोहरे के कारण यह हादसा हुआ।
प्राथमिक उपचार के बाद ई-रिक्शा चालक मोनू और छात्रा निशा की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। अन्य घायल छात्राओं का उपचार पुरकाजी पीएचसी में जारी है।
