{"_id":"696fdaa971981922ac0820c2","slug":"crime-news-muzaffarnagar-news-c-29-1-mng1001-163400-2026-01-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Muzaffarnagar News: पुत्रवधू ने लगाया छेड़छाड़ का आरोप ससुर ने ट्रेन के सामने कूदकर दी जान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Muzaffarnagar News: पुत्रवधू ने लगाया छेड़छाड़ का आरोप ससुर ने ट्रेन के सामने कूदकर दी जान
विज्ञापन
विज्ञापन
मुजफ्फरनगर। पुत्रवधू के साथ छेड़छाड़ के आरोप और समझौते के नाम पर 20 लाख रुपये मांगने से परेशान 55 वर्षीय इस्तकार ने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। मृतक के बेटे ने भाभी और उसके परिजनों पर पिता को आत्महत्या के लिए मजबूर करने का आरोप लगाते हुए सिविल लाइन थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई।
थाना सिविल लाइन क्षेत्र के एक मोहल्ले में रहने वाले युवक की शादी करीब 21 महीने पहले खतौली क्षेत्र की युवती के साथ हुई थी। युवक वर्तमान में सउदी अरब में काम करता है और हाल ही में घर लौटा था। आरोप है कि युवक के विदेश जाने से उसकी पत्नी नाराज रहने लगी थी। इसी बात को लेकर उसके परिजनों ने कथित तौर पर साजिश रचकर पांच दिन पहले सिविल लाइन थाने में एक रिपोर्ट दर्ज कराई।
उन्होंने ससुर पर छेड़छाड़, पति पर तीन तलाक और अन्य लोगों पर मारपीट करने का आरोप लगाया गया था। आरोप है कि विवाहिता पक्ष के लोग जेल भिजवाने और समाज में बदनाम करने की धमकी देकर लगातार मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहे थे। समझौते के नाम पर 20 लाख रुपये की मांग कर रहे थे।
सोमवार रात सिविल लाइन थाना क्षेत्र में हाजीपुरा रेलवे लाइन के पास ट्रेन के आगे कूदकर आरोपी ससुर ने अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव की शिनाख्त कराते हुए परिजनों को सूचना दी। मृतक के बेटे ने पुलिस को बताया कि उसके पिता छेड़छाड़ के झूठे आरोप से बेहद परेशान थे और 20 लाख रुपये की मांग उनके लिए एक बहुत बड़ी रकम थी। एएसपी सिद्धार्थ मिश्र ने बताया कि प्राप्त तहरीर के आधार पर विवाहिता, उसके पिता युसूफ, भाई बिलाल, रहीसू और असलम के खिलाफ आत्महत्या के लिए मजबूर करने का मामला दर्ज किया गया है।
Trending Videos
थाना सिविल लाइन क्षेत्र के एक मोहल्ले में रहने वाले युवक की शादी करीब 21 महीने पहले खतौली क्षेत्र की युवती के साथ हुई थी। युवक वर्तमान में सउदी अरब में काम करता है और हाल ही में घर लौटा था। आरोप है कि युवक के विदेश जाने से उसकी पत्नी नाराज रहने लगी थी। इसी बात को लेकर उसके परिजनों ने कथित तौर पर साजिश रचकर पांच दिन पहले सिविल लाइन थाने में एक रिपोर्ट दर्ज कराई।
विज्ञापन
विज्ञापन
उन्होंने ससुर पर छेड़छाड़, पति पर तीन तलाक और अन्य लोगों पर मारपीट करने का आरोप लगाया गया था। आरोप है कि विवाहिता पक्ष के लोग जेल भिजवाने और समाज में बदनाम करने की धमकी देकर लगातार मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहे थे। समझौते के नाम पर 20 लाख रुपये की मांग कर रहे थे।
सोमवार रात सिविल लाइन थाना क्षेत्र में हाजीपुरा रेलवे लाइन के पास ट्रेन के आगे कूदकर आरोपी ससुर ने अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव की शिनाख्त कराते हुए परिजनों को सूचना दी। मृतक के बेटे ने पुलिस को बताया कि उसके पिता छेड़छाड़ के झूठे आरोप से बेहद परेशान थे और 20 लाख रुपये की मांग उनके लिए एक बहुत बड़ी रकम थी। एएसपी सिद्धार्थ मिश्र ने बताया कि प्राप्त तहरीर के आधार पर विवाहिता, उसके पिता युसूफ, भाई बिलाल, रहीसू और असलम के खिलाफ आत्महत्या के लिए मजबूर करने का मामला दर्ज किया गया है।
