UP: पूजा तुम कहां हो? 17 साल से लापता युवती के पोस्टर बने रहस्य, बिजनौर के बाद मेरठ में चस्पा
मेरठ के परतापुर थाना क्षेत्र में दिल्ली रोड समेत दर्जनों सार्वजनिक स्थानों पर 17 साल से लापता युवती पूजा के पोस्टर लगाए गए। पोस्टर सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस जांच में जुट गई है।
विस्तार
मेरठ के परतापुर थाना क्षेत्र में बुधवार को दिल्ली रोड सहित दर्जनों सार्वजनिक स्थानों पर एक युवती के लापता होने से जुड़े पोस्टर लगे मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। पोस्टर में पूजा नाम की युवती को 17 साल से लापता बताया गया है।
कई इलाकों में चस्पा किए गए पोस्टर
मोहिउद्दीनपुर, भूड़बराल, मेट्रो साउथ स्टेशन के पास, परतापुर तिराहा, पूठा रोड, संगम चौराहा, रिठानी तक रैपिड पिलर और अन्य स्थानों पर ये पोस्टर लगे मिले। अचानक बड़ी संख्या में पोस्टर दिखाई देने से यह मामला चर्चा का विषय बन गया।
यह भी पढ़ें: UP: मेरठ के उजैद का आतंकी कनेक्शन उजागर, अलकायदा स्लीपर सेल से जुड़े मिले तार, पिता हैं फल विक्रेता
कुछ स्थानों पर लगाए गए पोस्टरों में ईसाई धर्म का भी जिक्र किया गया है। पोस्टर लगाने वाले युवक ने नीचे अपना नाम अरुण बिजनौर लिखा हुआ है, जिससे मामला और रहस्यमय हो गया है।
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
दिल्ली रोड पर रैपिड पिलर पर लगे पोस्टरों का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। बताया गया है कि करीब एक साल पहले भी परतापुर क्षेत्र में इसी तरह पूजा के लापता होने के पोस्टर लगाए गए थे, लेकिन उस समय भी पोस्टर चस्पा करने वाले का कोई सुराग नहीं लग सका था।
पुलिस जांच में जुटी
मामला सामने आने के बाद परतापुर पुलिस सक्रिय हो गई है। थाना प्रभारी ने बताया कि आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है और पोस्टर लगाने वाले व्यक्ति की तलाश की जा रही है। पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच कर रही है।
